Viral Video: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले से दरिंदगी का वीडियो वायरल हो रहा है, यहां मांडकी गांव के एक स्कूल में बच्चों के साथ क्रूरता की गई। मामला दिव्यांग छात्र की पिटाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कर्मचारी छात्र का हाथ बांधकर उसे कुकर के ढक्कन से पीट रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड से बच्चे के चिल्लाने की आवाज आ रही है, अब जब यह मामला सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल होने के बाद राज्य के दिव्यांग कल्याण मंत्री अतुल सावे ने सोमवार को मामले की जांच और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की है।

अजगर और मगरमच्छ के बीच नदी में छिड़ी भीषण जंग, हारने को कोई नहीं तैयार, आखिर किसकी हुई जीत? धड़कनें बढ़ाने वाला Video Viral

यह वीडियो छत्रपति संभाजीनगर जिले के मांडकी गांव में चैतन्य कनिफनाथ अपंग विद्यालय का है, जिसमें आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले एक दिव्यांग लड़के को उसके हाथ पीछे बांधकर कुकर के ढक्कन से बेरहमी से पीटा जा रहा है। जिले से ताल्लुक रखने वाले मंत्री ने कहा, “मैंने अपने विभाग के सचिव और आयुक्त से मामले की जांच करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।”

बस हादसे में चल बसे मां-पिता, घर उजड़ने के बाद एक दूसरे को हौंसला देते दिखे मासूम, Viral Video देख भर आएगा दिल

सावे ने आगे कहा, “यदि आवश्यक हुआ तो हम आपराधिक मामला दर्ज करेंगे और संस्था को दी गई अनुमति रद्द कर देंगे।” स्कूल चलाने वाले शख्स के भाजपा कार्यकर्ता होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, “हम इसमें शामिल लोगों को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वे किसी भी पार्टी से हों।” ‘एक्स’ पर शेयर किए गए वीडियो से व्यापक आक्रोश फैल गया है।

आप भी देखें वायरल वीडियो-