Shivpuri Chaiwala Moped Video: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चायवाले ने अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए जो कुछ किया, वो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, शिवपुरी निवासी मुरारी चायवाले ने बीते दिनों अपनी बेटी के लिए मोपेड गाड़ी खरीदी। साइकिल पर घूम-घूम कर चाय बेचने वाले मुरारी ने 90 हजार में दोपहिया खरीदी। हालांकि, बेटी का अजीबो-गरीब सपना पूरा करने के लिए उसने 60 हजार रुपये और खर्च कर दिए।

दरअसल, मुरारी की बेटी का सपना था कि वो मोपेड खरीदे तो उसे बड़े अलग अंदाज से घर तक लेकर आए। फिर क्या था मुरारी ने पहले मोपेड खरीदी और फिर खरीदारी का जश्न मनाने के लिए एक जुलूस निकाल दिया।

आजतक के अनुसार मोपेड को दुकान से घर तक लाने के लिए जुलूस में उसमें क्रेन, डीजे, ढोल-बाजे, बग्गी और यहां तक की डांसर की भी व्यवस्था। अब इस अजीबोगरीब जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि मोपेड में हारनेस लगाकर उसे क्रेन में लटकाया गया है। आगे-आगे डीजे और ढोल वाले चल रहे हैं और मोपेड लटाकाए क्रेन पीछे चल रहा है। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। साथ ही डांसरों ने डांस भी किया।

हालांकि, अब इस मामले में शिवपुरी पुलिस ने मुरारी के खिलाफ तेज डीजे बजाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में मुरारी ने कहा कि 90 हजार में मोपेड खरीदी और 60 हजार रुपये शाही जुलूस में खर्च हुए। बेटी का सपना था कि हम जब भी गाड़ी खरीदे और उसे घर लाएं तो पूरा शहर देखे। बस उसी का सपना पूरा करने के लिए ये सब किया।

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मुरारी पहले भी ऐसा कर चुका है। करीब 2 साल पहले उसने 12 हजार 500 रुपए का एक मोबाइल फोन खरीदा था. इस मोबाइल को वह ढोल-नगाड़े बजवाते हुए अपने घर तक ले गया था. इस काम में 25 हजार रुपये खर्च हुए थे।