मध्य प्रदेश के शहडोल में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक मजदूर को इतना पीटा कि उसके हाथ पैर टूट गए। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने भी खानापुर्ति के लिए हल्की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। जब पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हुई तो महिला ने पति को कन्धे पर लादकर एसपी ऑफिस पहुंच गई। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पुलिस ने नहीं की उचित कार्रवाई तो पति को लेकर पहुंची महिला
दबंगों पर कार्रवाई ना होने पर महिला इतनी आहत हुई कि अपने पति को कंधे पर लादकर एसपी कार्यालय पहुंच गई और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई। इस दौरान पति के हाथ पैर पर प्लास्टर लगा हुआ दिखाई दे रहा है। महिला से मुलाकात के बाद एसपी ने कार्रवाई की बात कही है। हालांकि सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों ने सरकार पर ऐसे कसा तंज
@TejYadava55 यूजर ने लिखा कि यह दर्द भरी तस्वीर देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह जी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को दिखाओ, क्योंकि यह तस्वीर उनके बड़बोलेपन व झूठ की पोल खोल रही है। @rbsingh135 यूजर ने लिखा कि हिंदुराष्ट्र की तस्वीर है, यहां एंबुलेंस नहीं यहां बुलडोजर दिखता है। @SSP2805 यूजर ने लिखा कि कार्रवाई का आश्वासन देने से पहले ये तो चेक करवा लेते कि दबंग कहीं मामा के भांजे तो नहीं हैं।
@Mr_Abhimanyu यूजर ने लिखा कि जब तक वीडियो नहीं बनता और मीडिया में नहीं आता, तब तक कमजोर पक्ष (अगर सही हो तो भी) के फेवर में कार्रवाई की गारंटी नहीं होती है। एक यूजर ने लिखा कि अमृतकाल में जिंदा छोड़ दिया यही गनीमत है। भैया जी जान है तो जहान है, मैं तो कहता हूं कि जमीन दे दो दबंगो को और निकल लो किसी कथावाचक के पास चमत्कार करवाने। आशुतोष नाम के यूजर ने लिखा कि भाजपा शासित राज्यों में रामराज की होड़ सी लगी दिखाई दे रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने पुलिस अधिकारी से कहा कि जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट की घटना में उसके पति को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन आरोपियों के खिलाफ हल्की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। महिला की शिकायत सुनने के बाद एएसपी मुकेश वैश्य ने टीआइ को इस मामले में और धाराएं बढ़ाने के लिए कहा है और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।