दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घर CBI छापेमारी के बाद लुकआउट नोटिस जारी होने का दावा किया है। अगर लुकआउट नोटिस जारी होता है तो सिसोदिया बिना कोर्ट की आज्ञा के देश छोड़ कर बाहर नहीं जा पाएंगे। लुकआउट नोटिस के बारे में खुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है, हालांकि बाद में CBI ने ने साफ़ किया कि अभी लुकआउट नोटिस जारी नहीं हुआ है बल्कि प्रक्रिया में है।
मनीष सिसोदिया ने किया ये ट्वीट
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘आपकी सारी रेड फेल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली। अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
आप नेता सर्वेश मिश्रा ने लिखा कि हजारों करोड़ों का चुना लगाकर जो विदेशों में मौज कर रहे हैं, उनका मोदी जी कुछ नही कर पा रहे हैं। जो व्यक्ति गरीब बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बना रहे हैं, उनके पीछे हाथ धोकर पड़े हैं। लुक आउट नोटिस दे रहे हैं। श्याम मीरा सिंह ने लिखा कि जिस CBI ने कभी अमित शाह को हत्याओं और अपहरण का दोषी माना था। आज वही अमित शाह गृहमंत्री होने के नाते CBI के ऊपर बैठे हैं। CBI की हैसियत आज एक पार्टी कार्यकर्ता से अधिक नहीं है।
नदीम राम अली नाम के यूजर ने लिखा कि जो देश का खजाना लूट रहे हैं, उन्हें मोदी जी खुद विदेश भेज रहे हैं और जो दिल्ली के बच्चों का भविष्य बदल रहे हैं उनकी यात्रा पर रोक लगाई जा रही है। बुरे दौर में बुरे लोग ही पनपते हैं। विवेक गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ये वही सीबीआई है जिसने नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी जैसे लोग जो सरकार के हजारों करोड़ डकार गए, लेकिन उन्हें नहीं पकड़ पाई और वो विदेश भाग गए।
विपिन राठौर ने लिखा कि आपका सबसे बड़ा अपराध यही है कि आपने दिल्ली में आधुनिक व बेहतरीन शिक्षा की व्यवस्था कर दी, आपने गरीब बच्चों के लिए बेहतरीन शिक्षा की व्यवस्था कर दी। भाजपाई नहीं चाहते कि गरीब का बच्चा पढ़ें क्योंकि वो पढ़ लेगा तो सवाल करेगा और सवाल करना इनको पसन्द नहीं। सुनीत नाम के यूजर ने लिखा कि नौटंकी बंद करो, तुम्हारे पास क्या नहीं मिला और क्या मिला यह सीबीआई को पता है, होठ सुखा हुआ है और चेहरे पर यह भयानक डर, हर 1 घंटे में तुम्हारे नेताओं का भयभीत होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना यह साबित करता है कि तुम तो नप गए।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा कि आज से केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के घोटालों पर दिल्ली में जनसभाएं और नुक्कड़ सभाएं शुरू कर रहा हूं। ऐसी 100 सभाएं पूरी दिल्ली में करेंगे, दिल्ली की जनता से चोरी करने वाले केजरीवाल गैंग को माफ़ नहीं किया जाएगा। बता दें कि 20 अगस्त की सुबह सीबीआई की एक टीम ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली।