Prayagraj IAF Plane Crash News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को एक तकनीकी खराबी के बाद भारतीय वायु सेना (IAF) के दो पायलट बाल-बाल बच गए, जब उनके माइक्रोलाइट विमान को एक उथले वेटलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। दो सीटों वाला यह विमान, जो रूटीन ट्रेनिंग उड़ान पर था, कमर तक गहरे, कीचड़ वाले पानी में उतरा, जो जलीय खरपतवारों से भरा था।

स्थानीय लोगों की हिम्मत को सलाम

झाड़ियों की वजह से पायलट कुछ समय के लिए फंस गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने में मदद की। अब रेस्क्यू का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। देशभर के लोग स्थानीय लोगों की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान के पानी में गिरने से पहले उन्होंने एक ज़ोर की आवाज़ सुनी थी। बचाव अभियान में हिस्सा लेने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “हमने एक जोर की आवाज सुनी और फिर विमान को तालाब में गिरते देखा। पायलट कीचड़ वाले पानी में फंस गए थे। लोग दौड़े और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।”

यूपी में पति का ‘बंटवारा’, हफ्ते के 3-3 दिन दोनों पत्नियों को देगा वक्त, रविवार को ‘साप्ताहिक अवकाश’, पंचायत ने कराया समझौता

घटनास्थल के एक वीडियो में दोनों पायलट, यूनिफॉर्म में, स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षित रूप से किनारे की ओर चलते हुए दिख रहे हैं। भारतीय वायु सेना ने कहा कि माइक्रोलाइट विमान, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर ट्रेनिंग, पक्षियों की पहचान और सर्वे के लिए किया जाता है, को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद उसे जबरदस्ती लैंड कराना पड़ा।

IAF ने एक पोस्ट में कहा, “IAF का एक माइक्रोलाइट विमान, 21 जनवरी 26 को 1215 बजे प्रयागराज के पास AF स्टेशन बमरौली से रूटीन उड़ान भरते समय, तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, और उसे एक निर्जन इलाके में सुरक्षित रूप से ज़बरदस्ती लैंड कराया गया, जिससे नागरिक जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।”

शख्स ने जूठी थालियों से खाना समेटकर किया यह काम, सोशल मीडिया पर Viral हुआ दिल छू लेने वाला Video, यूजर्स कर रहे सैल्यूट

वायु सेना ने यह भी कहा कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (शहर) मनीष शांडिल्य ने कहा कि पुलिस कर्मियों, फायर ब्रिगेड टीमों और स्थानीय निवासियों की मदद से पायलटों को सुरक्षित बचा लिया गया, और बताया कि इस ऑपरेशन में गोताखोरों ने अहम भूमिका निभाई।