Cute Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक प्यारा और जोश से भरा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्ही बच्ची ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अनोखे अंदाज में शर्तें रखते दिख रही है। वीडियो में बच्ची पूरे कॉन्फिडेंस के साथ टीम इंडिया की “दीदियों” को सलाह देती नजर आती है — “रन आउट नहीं होना है, छक्के मारना है, कैच नहीं छोड़ना है, प्रेशर नहीं लेना है क्योंकि हम ही जीतेंगे!”
बच्ची ने कन्या भोजन कराने की कही बात
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर sahyadri_kourav नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है की सबसे प्यारी बात तब आती है जब बच्ची कहती है — “अगर भारतीय महिला टीम जीत गई तो मैं अपने घर में आप सभी को कन्या भोजन कराउंगी!” इस मासूम लेकिन जोश से भरे बयान ने हर किसी का दिल जीत लिया। यूजर्स बच्ची की बातों पर न सिर्फ मुस्कुरा रहे हैं। जबकि एक यूजर ने कहा — “यह फील्डिंग कोच थोड़ा छोटा नहीं है क्या?”
बता दें कि महिला वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है, और इस बच्ची का वीडियो उसी जुनून का एक शानदार उदाहरण बन गया है। वीडियो में बच्ची की बॉडी लैंग्वेज, एक्सप्रेशन और मासूमियत देखकर ऐसा लगता है जैसे वो क्रिकेट की बड़ी जानकार हो।
यहां देखें वायरल वीडियो –
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। यूजर्स कह रहे हैं कि इस बच्ची की बातों में वही जोश और देशभक्ति झलक रही है, जो हर भारतीय के दिल में टीम इंडिया के लिए है। एक यूजर ने लिखा — “इसी जोश के साथ खेलेंगी हमारी दीदियां तो ट्रॉफी पक्की है!”
जहां एक ओर यह वीडियो हंसी और प्यारे रिएक्शंस से भरपूर है, वहीं दूसरी ओर यह यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट का क्रेज अब सिर्फ पुरुषों तक सीमित नहीं रहा — छोटे-छोटे बच्चे भी महिला खिलाड़ियों के लिए उतने ही जुनूनी हैं।
इस वीडियो ने साबित कर दिया कि चाहे उम्र कितनी भी कम क्यों न हो, देशप्रेम और क्रिकेट का जोश हर दिल में एक जैसा होता है। सच में, इस नन्ही फील्डिंग कोच की एनर्जी देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है और कह रहा है — “टीम इंडिया को ऐसे मोटिवेट करने वाले फैंस हों तो जीतना तय है!”
