देश में रोजाना अधिकतर एक्सीडेंट की वजह तेज रफ्तार होती है। तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना कितना जोखिम भरा होता है यह हम सब जानते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोग तेज गाड़ी चलाना और रैश ड्राइविंग करते हैं। तेज रफ्तार में गाड़ियों से अधिकतर एक्सीडेंट होते हैं और ज्यादातर वह गाड़ियां लग्जरी कार होती हैं। ओडी और BMW जैसी गाड़ियां अक्सर हादसों की वजह बनती हैं और इनका सबसे बड़ा कारण है इन गाड़ियों की स्पीड जो 250 किमी. प्रति घंटा से भी ऊपर होती है। यह हाई स्पीड गाड़ियां दूसरों की जान की दुश्मन बन जाती हैं।

मुंबई में दौड़ी लैंबॉर्गिनी

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल है जिसमें एक लैंबॉर्गिनी एक खुले रोड पर 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है। गाड़ी को चलाने वाले शख्स ने स्पीड मीटर पर आ रही स्पीड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक का है जहां यह लैंबॉर्गिनी 250 की स्पीड पर दौड़ी।

पूरा ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर ने फोन पर कहा, मालिक थोड़ी गलती हो गई”, मिला ऐसा जवाब- हंसी से लोटपोट कर देगा वायरल वीडियो

पुलिस ने जब्त की गाड़ी

यह वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस गाड़ी को ढूंढ निकाला और गाड़ी को जब्त कर लिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी 252 kmph की तेज रफ़्तार में दौड़ रही है। इस वीडियो को देख लोग काफी नाराज हैं और गाड़ी चलाने वाले शख्स पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वैसी गनीमत ये रही कि यह गाड़ी किसी हादसे का शिकार नहीं हुई और ना ही किसी और को नुकसान पहुंचाया।

सूरत की निकली गाड़ी

अधिकारियों के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन नंबर HR 70 F 1945 वाली लैंबॉर्गिनी को टेस्ट ड्राइव के दौरान इस स्पीड पर चलाया गया था। ओवरस्पीडिंग के चलते पुलिस ने तुरंत मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 183 और 184 के तहत खतरनाक ड्राइविंग के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 के तहत FIR दर्ज की। पुलिस जांच में पता चला है कि यह गाड़ी सूरत में रजिस्टर्ड थी और उसके मालिक अहमदाबाद के रहने वाले नीरव पटेल थे, लेकिन घटना के समय गाड़ी कार डीलर फैज अदनवाला चला रहे थे।

इस घटना पर कई यूज़र्स ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए पुलिस की तारीफ की है।

यहां देखें वायरल वीडियो