आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी ली। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को बेटा – बेटी दें ताकि वो परिवारवाद कर सकें। लालू प्रसाद के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं।

दरअसल वह तमाम देश में चल रहे मुद्दों को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे पीएम नरेंद्र मोदी के परिवारवाद वाले बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार और पीएम मोदी के बच्चे नहीं है तो मैं क्या कर सकता हूं। नीतीश कुमार का एक बेटा है लेकिन वह राजनीति के लिए सही नहीं है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें बच्चे मिले ताकि वह परिवारवाद कर सकें।

हिजाब को लेकर कही यह बात : कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रही बहस पर लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि
देश सिविल वार की ओर बढ़ रहा है। इसके लिए कोई और नहीं भाजपा और मोदी जिम्मेदार हैं। 70 साल बाद देश फिर से अंग्रेज भाजपा की तरह हो गया है। इसके साथ उन्होंने महंगाई के मुद्दे को लेकर कहा कि गरीबी पर बात करने के बजाय पीएम मोदी अपने भाषण में सिर्फ मंदिर – मस्जिद करते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : प्रकाश नाम के एक यूजर लिखते हैं कि हमारे देश में गजब गजब के नेता हैं। मुद्दों की बात करने के बजाय बच्चों की बात कर रहे हैं। तनिष्क नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि भाई इनके जैसा कोई भी नेता बयान नहीं देता है। गजब के मजेदार बयान देते हैं। किरण कुमार नाम के एक यूजर लिखते हैं कि इस तरह के बयान किसी नेता के नहीं हो सकते। रिजवान नाम के यूजर ने लिखा कि ये लालू जी का सिक्सर।

संजय कुमार नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि लालू जिसकी वजह से लोगों के बीच जाने जाते हैं, उसी तरह का बयान अभी देते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब पार्टी एक परिवार द्वारा पीढ़ियों द्वारा चलाई जाती है, तो केवल वंश होता है, गतिशीलता नहीं होती है।