बिहार में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में तेजस्वी यादव कुछ महिलाओं को नोट बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री के इस वीडियो पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल यह वायरल हो रहा वीडियो बिहार के गोपालगंज का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव कुछ महिलाओं को पैसा दे रहे हैं। इसके साथ ही वह महिला से यह भी पूछते हैं कि हमको पहचान रही हो? जिसके बाद अगल बगल में खड़े लोग बताने लगते हैं कि यह लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे हैं। तेजस्वी यादव महिलाओं से हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं और महिलाएं भी उनको धन्यवाद दे रही हैं।

यह वीडियो जेडीयू के नेता नीरज कुमार के द्वारा भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि कोई जानता नहीं-पहचानता नहीं, कौन है ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है। घमंड का खुमार इस कुमार पर इतना छाया,अमीरी-गरीबी का फ़र्क़ बताया। कोई पीछे से लालू का लाल है बताता भूत के वर्तमान का हाल दिखाता। जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ, आर्थिक लुटेरे होने का दाग़ मिटाओ।

बीजेपी नेता मिथिलेश कुमार तिवारी ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव अपने पीछे एक शराबी विधायक को खड़ा कर शराब पर भाषण दे रहे हैं और पंचायत चुनाव आचार संहिता के बावजूद खुलेआम रुपया बांट रहे हैं। पिता की राह पर बेटा। कानून ठेंगे पर…।

आदेश रावल नाम के ट्विटर यूजर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखते हैं कि चुनाव के दौरान होता तो गलत था। अभी गरीब की मदद हो रही है तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। @CKRchandy टि्वटर हैंडल से लिखा गया के गरीबों के एक बड़े तबके में जिसमें सभी जातियां शामिल हैं। चुनाव के वक्त पैसे लेने की लत लग गई है। पैसे देने के मामले में तेजस्वी यादव अपवाद नहीं है अमूमन सभी पार्टियों के नेता चुनाव के वक़्त पैसे देते हैं।