आम आदमी पार्टी लगातार विवादों में बनी हुई है। ऑपरेशन ‘शीशमहल’ को लेकर केजरीवाल सरकार सवालों के घेरे में हैं। वहीं पंजाब में महिला पत्रकार की गिरफ्तारी पर भी आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब पुलिस सवालों के घेरे में हैं। इसी बीच कुमार विश्वास ने बिना किसी मुद्दे का जिक्र कर एक ट्वीट किया है, जिसपर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
कुमार विश्वास ने किया ये ट्वीट
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा है कि लोग मेरी प्रतिक्रिया पूछ रहे हैं। ये है- “आक् थू। कयास लगाए जा रहे हैं कि कुमार विश्वास ने यह ट्वीट आम आदमी पार्टी और दिल्ली सीएम केजरीवाल से जुड़े किसी मुद्दे पर किया है। हालांकि उन्होंने किसी नाम नहीं लिया हो तो ट्विटर यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@ZSiddiki यूजर ने लिखा कि कवि की ऐसी ज़ुबां….निंदनीय। @prashykr यूजर ने लिखा कि बड़ी ‘तीक्ष्ण’ प्रतिक्रिया है, लेलो भाई जो मांग रहा था। एक यूजर ने लिखा कि कुमार जी आपकी प्रतिक्रिया तो हमको अच्छे से पता है कि 7 दिन से कुछ नहीं बोले आप। ना शीशमहल पर ना कहीं और। शायद कोई एग्रीमेंट किये हैं कि बोलना नहीं।
@VanshrajDubey यूजर ने लिखा कि लोग सत्यपाल मलिक जी के उठाये गए सवालों और 2 हफ़्ते से देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों के धरने पर बैठने पर भी प्रतिक्रिया पूछ रहें हैं। स्वेता तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि अरे सर थूकना मत वर्ना फिर से पेंट का खर्चा 8-10 करोड़ हो जाएगा। नौशाद शेख नाम के यूजर ने लिखा कि खिलाड़ियों को इंसाफ नहीं मिल रहा है इस लिए कवि महोदय गुस्से में प्रतिक्रिया दिए हैं।
कुमार विश्वास ने यह ट्वीट किस मुद्दे के जवाब में किया है, यह तो उन्होंने स्पष्ट नहीं किया। यूजर्स कई मुद्दों को लेकर कयास लगा रहे हैं, जैसे अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए खर्च, महिला पत्रकार की गिरफ्तारी, दिल्ली में पहलवानों का प्रदर्शन आदि। कुमार विश्वास अक्सर अरविंद केजरीवाल से जुड़े मुद्दों पर तीखी टिप्पणी करने को लेकर जाने जाते हैं।