आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) की हालत से हर कोई वाकिफ है। इसी बीच पाकिस्तान सरकार के पाकिस्तानी योजना और विकास मंत्री एहसान इकबाल (Ehsan Iqbal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि चाय कम पीजिए। जिस पर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने चुटकी ली है।
पाकिस्तान के मंत्री का बयान : एहसान इकबाल ने पाकिस्तान के नागरिकों से अपील की कि पैसों की किल्लत को दूर करने के लिए देश के नागरिकों को चाय का इस्तेमाल कम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं देश के लोगों से चाय का सेवन रोजाना एक या दो कब कम करने की अपील करता हूं क्योंकि हम चाय के आयात के लिए भी पैसे उधार लेते हैं। इसके साथ ही एहसान इकबाल ने पाकिस्तान की खस्ता हालत के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दोषी ठहराया।
कुमार विश्वास ने किया यह कमेंट : कवि कुमार विश्वास ने पाकिस्तान के मंत्री के बयान पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि चायना को ना करो मियां, चाय को नहीं। कुमार विश्वास द्वारा किए गए इस कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए मजे ले रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने पाकिस्तान पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि खस्ता हाल वाले लोग कश्मीर की मांग करते हैं।
यूजर्स के रिएक्शन : संजीव नाम के एक यूजर ने लिखा – हिंदुस्तान की शरण में आ जाओ, जितनी मर्जी उतनी चाय ले जाओ। ममता तोमर नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि सीधी बात है कि पारा 7 हो या 47, चाय तो पीनी ही पड़ेगी। हिमांशु नाम के एक यूजर ने लिखा कि दुनिया को सबसे ज्यादा चाय आयात करने वाले को खुद ही चाय की हाय लग गई है।
राजेंद्र रघुवंशी नाम के एक यूजर ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए लिखा कि च से चाइना को मना कर देंगे तो च से चापलूसी किसकी करेंगे इसलिए च से चाय छोड़ने की बात करते हैं। नीरज नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया – जिसका जिस पर जोर चलेगा, वो उसी पर जोर आजमाइश करेगा। मियां जी का चाइना पर तो जोर चलने से रहा।