दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के सामने मांग रखते हुए कहा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर है, उसे वैसे ही रहने दें। दूसरी तरफ गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर भारतीय करेंसी पर लगाया जाए। अरविंद केजरीवाल अचानक अपनी इस मांग के चलते बीजेपी और कांग्रेस दोनों के निशाने पर आ गए हैं। वहीं कुमार विश्वास ने भी इशारों ही इशारों में उनपर कटाक्ष किया है।
कुमार विश्वास ने किया ट्वीट
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि दोनों बीजेपी और कांग्रेस सदी के सबसे बड़े धूर्त से फालतू ही तर्क कर रहे हैं। उसे पता है कि अल्पसंख्यक वोटबैंक में तो अखिलेश-ममता-नीतीश, आधा दर्जन दावेदार हैं। 82% हिंदू वोटबैंक से आधा भी फंसा लो तो बाक़ी अल्पसंख्यक तो दुत्कारने पर भी मोदी विरोध में मजबूरी में वोट देंगे ही। कुमार विश्वास ने अपने इस ट्वीट में किसी के नाम का जिक्र नहीं किया लेकिन इसे दिल्ली सीएम की मांग से जोड़कर देखा जा रहा है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@DrBPSharma2 यूजर ने लिखा कि आप बिल्कुल सत्य कह रहें है। मंच आप संभालते थे, हम लोग कॉलेज छोड़कर आपके साथ जयकारे लगाकर लड़ाई के लिए जोश भरते थे। बंदा सिर्फ उपवास रखकर सारा क्रेडिट ले गया। @nahardeepak1 यूजर ने लिखा कि कुमार जी सबसे पहले तो मैं आपसे क्षमा मांगता हूं, पहले जब आप केजरीवाल का विरोध करते थे तब मैं आपको काफी भला बुरा कहता था, उस समय यह सोचता था कि शायद राज्यसभा की सीट ना मिलने की वजह से आप नाराज हैं, लेकिन अब पता चल रहा है।
एक यूजर ने लिखा कि मतलब सबसे बढ़िया वाला दिमाग आपके सरजी ही लगा रहे हैं, बाकी सब फेल हो जा रहे हैं। @Aapkadivyang यूजर ने लिखा कि सही बात है कविराज, जब आप जैसे लोग पंजाब चुनाव से ठीक पहले अचानक कोमा से बाहर आ कर फिर कोमा में चले गए तो इनका क्या? @kalakar2011 यूजर ने लिखा कि मोदीजी का सौभाग्य है कि भाईने अपनी और खुद के भगत सिंह मनीष की फ़ोटो नहीं कही। आप के परम मित्र का कुछ भरोसा नहीं कुमार जी। @BishtRanbir यूजर ने लिखा कि ये तो कुर्सी के लिए बच्चों की झूठी कसमें खा लेते हैं, देवी-देवता इसके लिए वोटबैंक का जरिया हैं।
बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 26 अक्टूबर को प्रेस-कांफ्रेंस कर सरकार से मांग करते हुए कहा है कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है, वहां 2 पर्सेंट से भी कम हिंदू हैं लेकिन उन्होंने भी अपने नोट पर गणेश जी की तस्वीर छाप रखी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, ऐसी मुझे उम्मीद है। केजरीवाल ने कहा कि वह पीएम मोदी को इस संबंध में एक पत्र लिखने वाले है।