scorecardresearch

“नोट पर महात्मा गांधी के साथ गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर हो”- केजरीवाल ने की मांग तो लोगों ने ऐसे की खिंचाई

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारे करेंसी नोट पर लक्ष्मी और गणेश का चित्र होगा तो हमारा देश समृद्ध होगा।

Delhi News| new liquor policy|
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो सोर्स: ट्विटर/ArvindKejriwal)

दीपावली के बाद और गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार से मांग की है कि भारतीय नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ भगवान गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर भी छापी जाए। अरविंद केजरीवाल ने पहले ट्वीट कर कहा था कि वह एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं, सीएम के इस ट्वीट के बाद से ही लोग तमाम तरह के कयास लगा रहे थे।

क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी केंद्र सरकार और पीएम से अपील है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर है, उसे वैसे ही रहने दें। दूसरी तरफ गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर भारतीय करेंसी पर लगाया जाए। इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। दिल्ली सीएम ने कहा कि वह इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखने वाले हैं।

लोगों ने किये ऐसे कमेंट

अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने लिखा कि लेकिन दारू शराब की दुकानों, मीट मछली की दुकानों पर लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर लगी नोट देने में पाप लगेगा ! राजेश साहू नाम के यूजर ने लिखा कि ये आदमी पक्का बीजेपी को पछाड़ के मानेगा। @riskyravikm यूजर ने लिखा कि देख रहे हो ना बिनोद, अब तो सर जी भी हिन्दू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं।

@imsachinyadav1 यूजर ने लिखा कि ये राजनीति बदलने आए थे। देखो इनकी राजनीति,अरे लक्ष्मीजी और गणेशजी किसी नोट के फोटो के मोहताज नहीं हैं और धन सिर्फ नोट नहीं होता, उसमें लोगों को सारी संपत्ति होती है। @ShashiRajbhar6 यूजर ने लिखा कि देश को आजादी भगत सिंह, सुभाष चन्द्रशेखर जैसे तमाम देशभक्त ने दिलाई थी उनकी तस्वीर की मांग रखा करो। शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि ये आए थे राजनीति बदलने जी, भाजपा से भी दो कदम आगे निकल गए जी। ये सही फैसला नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा है कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है, वहां 2 पर्सेंट से भी कम हिंदू हैं लेकिन उन्होंने भी अपने नोट पर गणेश जी की तस्वीर छाप रखी है। केजरीवाल ने कहा कि हम लोग अक्सर प्रयास करते हैं लेकिन अगर देवी देवताओं का आशीर्वाद ना हो, तो वो प्रयास फलीभूत नहीं होते हैं। इसीलिए ये सुझाव मन में आया। मैंने कई लोगों से बात की तो उन्होंने मेरी इस बात पर सहमति जताई, मैं दो तीन दिन में पीएम को इस संबंध में पत्र लिखने जा रहा हूं।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-10-2022 at 13:42 IST
अपडेट