उत्तर प्रदेश के मैनपुरी विधानसभा उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) के बीच अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिवपाल यादव को Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी जिसे में अब Y श्रेणी की कर दी गई है। इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बयान सामने आया है। केपी मौर्य ने कहा है कि यदि उन्हें सुरक्षा की समस्या है तो अवगत करायें।
केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?
केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maury, Dy CM) ने ट्वीट कर लिखा कि शिवपाल सिंह यादव को भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav, SP) और सपा के अपराधियों से ख़तरा था, अब दोनों में मिलाप हो गया है तो सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा टल गया है, फिर भी उन्हें वाई श्रेणी सुरक्षा उपलब्ध है,यदि उन्हें सुरक्षा की समस्या है तो अवगत करायें, जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@KpPatha19731260 यूजर ने लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मा.श्री शिवपाल य़ादव जी की सुरक्षा व्यवस्था घटाकर वाई श्रेणी की कर दी गई है, बीजेपी परिवार को एक साथ देखकर डर गई है। @Sudhashu22588 यूजर ने लिखा कि जैसे राजभर को सपा के साथ रहने के दौरान कोई खतरा नहीं था और आपकी पार्टी के समर्थन में आते ही उनकी जान को खतरा बढ़ गया तो सुरक्षा दे दी गयी। यह क्यों नहीं बोलते कि जो आपका साथ दे उसे ही सरकारी लाभ मिलेगा। नहीं तो कुछ नहीं मिलेगा और अगर कुछ मिलेगा तो वह है जेल या मुकदमा।
@BhagyaSarma यूजर ने लिखा कि आपकी बातों से लग रहा कि आपको और बाबा को किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है तो क्यों बेवजह सरकारी सुरक्षा लेकर जनता के पैसे को बर्बाद कर रहे हैं? आप अपनी सुरक्षा कब वापस कर रहे हैं? @ZiddiJitendra यूजर ने लिखा कि सपा में अगर अपराधी हैं तो फिर उन्हें भाजपा में क्यों ले रहे हैं? मैनपुरी से जो आपका प्रत्याशी है वो सालों तक सपा मे रहा तो वो भी अपराधी है क्या? @K02067595Kumar यूजर ने लिखा कि भाजपा एक वॉशिंग मशीन हैं इसमें अपराधी भी शामिल होकर संस्कारी हो जाते हैं।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर क्या कहा?
बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि माननीय शिवपाल सिंह यादव जी की सुरक्षा श्रेणी को कम करना आपत्तिजनक है। साथ ही ये भी कहना है कि पेंडुलम समय के गतिमान होने का प्रतीक है और वो सबके समय को बदलने का संकेत भी देता है और ये भी कहता है कि ऐसा कुछ भी स्थिर नहीं है जिस पर अहंकार किया जाए। गौरतलब है कि मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने शिवपाल यादव (UP CM Yogi Adityanath On Shivpal Singh Yadav) पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उनकी स्थिति एक पेंडुलम जैसी है, बेचारे को पिछली बार कितना बेईज्जत करके भेजा था। कुर्सी तक नहीं मिली, उसके हैंडल में बैठना पड़ा था।