Shivpal Singh Yadav Security New: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव(Shivpal Yadav) की सुरक्षा घटाई गई है। इस संबंध में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर और अन्य संबंधित अधिकारियों को लिखे पत्र में पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) इटावा वैभव कृष्ण ने कहा कि शिवपाल यादव की सुरक्षा पर खतरे की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया गया है।
Shivpal Security- सुरक्षा पर समीक्षा कर डीग्रेड करने का फैसला:
गौरतलब है कि शिवपाल यादव को इससे पहले Z कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई थी। वहीं अब उनके पास वाई श्रेणी सुरक्षा होगी। बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव के बीच रिश्तों की कड़वाहट खत्म होती दिख रही है, ऐसे में मैनपुरी उपचुनाव को लेकर शिवपाल ने डिंपल यादव(Dimple Yadav) को समर्थन करने का ऐलान किया है। इस घटनाक्रम के बीच यूपी पुलिस(UP Police) ने शिवपाल यादव की सुरक्षा पर समीक्षा कर डीग्रेड करने का फैसला किया है।
बता दें कि शिवपाल यादव मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव के प्रचार के दौरान अपना दर्द बयां कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक रैली में कहा था कि अगर अखिलेश यादव उनका सही से इस्तेमाल कर पाते आज वो सीएम होता। हालांकि शिवपाल अपने चुनाव कार्यक्रम में यह भी कह चुके हैं कि उन्होंने जिस तरह से नेता जी(मुलायम सिंह यादव) को अपना समर्थन देते रहे और उन्हें निराश नहीं किया, वैसे ही वो अखिलेश यादव को भी निराश नहीं होने देंगे।

कितने प्रकार की सुरक्षा:
मालूम हो कि सुरक्षा कवर की मुख्य रूप से छह श्रेणियां हैं निर्धारित की गई हैं। इसमें X, Y, Y+, Z, Z+ और SPG (विशेष सुरक्षा समूह) शामिल है। इसमें एसपीजी केवल प्रधान मंत्री और उनके तत्काल परिवार के लिए दी जाती है। वहीं अन्य सुरक्षा श्रेणियों को उन्हें प्रदान किया जाता है, जिनके बारे में सरकार को लगता है कि उन्हें जान का खतरा है।
एक्स श्रेणी की सुरक्षा के स्तर पर एक बंदूकधारी तो वहीं वाई में व्यक्ति के साथ चलने के लिए एक गनमैन है और स्थिर सुरक्षा के लिए एक (साथ में चार रोटेशन पर) शामिल होते हैं। इसके अलावा Y+ श्रेणी में दो पुलिसकर्मी (रोटेशन पर के साथ चार) और आवासीय सुरक्षा के लिए एक (रोटेशन के साथ चार) शामिल होते हैं। वहीं Z श्रेणी की सुरक्षा में सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के साथ चलने के लिए छह गनमैन, और व्यक्ति जहां रह रहा है, वहां की सुरक्षा के लिए दो (के साथ आठ) सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं।
इसके अलावा Z+ सिक्योरिटी देश का दूसरा उच्चतम स्तर माना जाता है। इसमें व्यक्ति के साथ 10 सुरक्षाकर्मी और आवासीय सुरक्षा के लिए दो के साथ आठ अन्य) सुरक्षाकर्मी होते हैं।