बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला नहीं चला। दो मैचों की चार पारियों में उन्होंने 14.25 की औसत से 57 रन बनाए। इससे पहले वनडे सीरीज में भी उनका प्रदर्शन खराब रहा था, ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग उनपर भड़के हुए हैं। 25 दिसंबर 2022 के मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) के खिलाफ शर्मनाक हार से रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने 71 रन जोड़कर बचा लिया। 145 रन के छोटे से लक्ष्य हासिल करने में टीम इंडिया को बांग्लादेश के स्पिनर्स को लोहे के चने चबा दिए। केएल राहुल इस पारी में केवल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और टीम को दबाव में ला दिया।

जीत के बाद KL राहुल ने किया ट्वीट तो हुए ट्रोल

इसके बाद शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। एक समय टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 74/7 था। ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश पहली बार टेस्ट में टीम इंडिया को हराने में कामयाब होगा, लेकिन रविचंद्नन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने 71 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल ने ट्वीट किया, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी क्लास लगा दी।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@theprayagtiwari यूजर ने लिखा कि ‘मैच में 0 योगदान देकर ये सोशल मीडिया पर व्हाट अ विन पोस्ट कर रहे हैं’। @BagaiDr यूजर ने लिखा कि अच्छे लीडर तब हट जाते हैं जब उनका फॉर्म कम होता है। कृपया कुछ महीनों का ब्रेक लें, घरेलू क्रिकेट खेलें और फिर से फॉर्म में जब आ जाए तो फिर भारत के लिए खेलें। @alocksone यूजर ने लिखा कि कमाल का कंट्रीब्यूशन रहा है आपका भाई।

@YaduvanshiBp यूजर ने लिखा कि राहुल भाई हाथ जोड़ कर निवेदन है योगदान दे दिया करो थोड़ा जीत में। @Mahakal_masani यूजर ने लिखा कि आपका योगदान इस जीत में जीरो रहा है, आप इस बार आप टीम से बाहर हो जायेंगे। एक यूजर ने लिखा कि के एल राहुल भाई साहब अब थक गए होगे, बहुत योगदान किया। 10-15 साल का ब्रेक ले लो अब क्रिकेट से।

बता दें कि कार्यवाहक कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) का बल्ला मैच में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी के एल राहुल 22 और दूसरी पारी में 23 रन ही बना पाए थे। दूसरे मैच भी वो रन नहीं बना पाए, इससे सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए थे और सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर क्लास लगाईं थी और कप्तान बदलने की भी मांग की थी।