Kishanganj SP Viral Video: छठ महापर्व की पवित्रता और आस्था के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया। बिहार के किशनगंज से वायरल हुए इस वीडियो में जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) सागर कुमार खुद हाथ में माइक लेकर व्रतियों के साथ पारंपरिक छठ गीत गाते दिखाई दे रहे हैं।

पारंपरिक छठ गीत गाते दिखी SP

जहां आमतौर पर पुलिस की छवि सख्ती से जुड़ी होती है, वहीं सागर कुमार का यह भावनात्मक रूप लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।वीडियो में देखा जा सकता है छठ पूजा के लिए बने टेंट में SP सागर कुमार हाथ में माइक लेकर एक पारंपरिक छठ गीत — “पहिले पहिले हम कैनी…” गाने लगते हैं।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठे बच्चे ने गाया पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत, Viral Video देख यूजर्स का दिल हो गया खुश, कहा – कितनी प्यारी आवाज है इसकी

उनकी आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं और माहौल भक्तिमय हो जाता है। यह दृश्य इस बात का प्रमाण है कि छठ केवल पूजा नहीं, बल्कि भावनाओं को जोड़ने वाला त्योहार है। SP सागर कुमार ने यह साबित कर दिया कि जब अधिकारी जनता के बीच दिल से उतरते हैं, तो सम्मान अपने आप मिल जाता है।

यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स ने SP सागर कुमार की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा — “SP साहब ने दिल जीत लिया, यह है असली बिहार की आत्मा।” दूसरे ने कमेंट किया — “ऐसे अधिकारी अगर हर जिले में हों, तो जनता और पुलिस के बीच कभी दूरी न रहे।”

प्लेटफॉर्म पर बड़ी टशन में रील बना रहा था लड़का, तभी लोको पायलट ने किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स बोले – एकदम सही

कुछ लोगों ने वीडियो को “इस साल का सबसे सुंदर छठ मोमेंट” बताते हुए शेयर किया। कई यूजर्स ने कहा कि “छठ पूजा की भक्ति में जब अधिकारी भी शामिल हो जाएं, तो त्योहार और भी पवित्र बन जाता है।”

गौरतलब है कि छठ महापर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। यह पर्व सूर्य उपासना, पर्यावरण और स्वच्छता का प्रतीक है। किशनगंज SP सागर कुमार का यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि पद से कोई बड़ा नहीं होता — भावनाओं से सब कुछ बड़ा होता है।