जम्मू कश्मीर में खुद को PMO का अधिकारी बताकर सुरक्षा समेत तमाम सरकारी सुविधाएं लेने वाले किरण पटेल को लेकर तमाम खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह सुरक्षाबलों के साथ कश्मीर में घूमता दिखाई दे रहे हैं। अब उसकी कई नेताओं के साथ तस्वीर वायरल हो रही हैं। तस्वीर में वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कुमार विश्वास जैसे लोगों के साथ नजर आ रहे हैं।

किरण पटेल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

मशहूर कवि कुमार विश्वास के साथ किरण पटेल की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसको लेकर लोग कुमार विश्वास पर तंज कस रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में किरण पटेल गृहमंत्री अमित शाह के साथ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, किरण पटेल का एक विजिटिंग कार्ड सामने आया है जिसके जरिये वह खुद को PMO का अधिकारी बता रहा है। इन सभी बातों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कुमार विश्वास के साथ किरण पटेल की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि अरे ये ठग तो कविवर के भी बग़लगीर निकला। आप सांसद संजय सिंह ने लिखा कि मोदी जी क्या किसी को भी कई बार z+ की सुरक्षा बिना PMO के सिफ़ारिश के मिल सकता है? इस फ़्रॉड के सिर पर किसका हाथ है? क्या ये पाकिस्तान का ख़ुफ़िया एजेंट है जिसको आपकी सरकार का संरक्षण है?

सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि PMO में फ़र्ज़ी अधिकारी बनकर किरन पटेल कश्मीर के संवेदनशील श्रीनगर, पुलवामा, बारामुला, उरी में ज़ेड प्लस सुरक्षा लेकर घूमता रहा। अमित शाह के गृह मंत्रालय ने इस ठग को ज़ेड प्लस सुरक्षा क्यों दी? इसकी गिरफ़्तारी 3 मार्च को हुई तो खुलासा 17 को क्यों? कौन से सबूत मिटाए जा रहे थे? @OfficeOfSalman यूजर ने लिखा कि ख़ुद को PMO का अधिकारी बताकर कश्मीर में Z+ सुरक्षा लेकर घूमने वाला किरन पटेल गुजरात से है, मौजूदा गृहमंत्री जी के साथ उसकी तस्वीर भी है। अक्सर अपने ट्विटर और इंस्टा एकाउंट पर इसी तरह की पोस्ट करता रहता था, ये सुरक्षा एजेंसियों का मख़ौल नहीं तो क्या है? कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्य में वो धूर्त व्यक्ति जेड+ सुरक्षा लेकर चल रहा था और हमारी इंटेलिजेंस एजेंसियां सो रही थीं! कमाल है भई।

बता दें कि किरण पटेल नाम के इस व्यक्ति ने खुद को पीएमओ में एडीश्नल डायरेक्टर के पद पर बताया था, इसने पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर घाटी का दौरा कर रहा था। हालांकि अब जम्मू कश्मीर की पुलिस ने अब इसे गिरफ्तार कर लिया है. इंडिया टुडे के मुताबिक, किरण पटेल की पत्नी ने कहा है कि वह इंजीनियर हैं और विकास कार्यों को देखने और समझने के लिए कश्मीर गए थे।