पटना वाले खान सर अक्सर अपने बयानों और क्लास में कही गई बातों को लेकर चर्चाओं या विवादों में रहते हैं। अब खान सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हाथ में राखी बांधे हुए नजर आ रहे हैं। खान सर के हाथ में बड़ी संख्या में रखी देखकर हर कोई हैरानी जता रहा है।

राखी बंधवाने के बाद क्या बोले खान सर?

वीडियो में खान सर कह रहे हैं, ‘पूरे देश और पूरे विश्व के लोगों रक्षाबंधन की बहुत बहुत शुभकामनायें। मेरे हाथ में इतना राखी है कि हाथ नहीं उठ रहा है, समझ नहीं आ रहा है कि ये खुलेगा कैसे?’ खान सर ने बताया कि इस बार सात हजार से अधिक लड़कियों ने राखी बांधी है। उन्होंने लोगों से कहा कि लड़कियों को पढ़ने दीजिये, पढ़कर देश और परिवार का नाम रोशन करने दीजिये।

बेटियों को लेकर की समाज से अपील

खान सर ने कहा, ‘अमीर घर वो नहीं जिसमें नोटों की पेटी हो बल्कि अमीर घर वो है, जिसके घर में मुस्कुराती हुई बेटी हो। लोग कहते हैं कि बेटियां दूसरों के घर चली जाती है, ये गलत है। वो अपना चेहरा बदलकर बहू के रूप में आती हैं। लोग समझ नहीं आते और अपनी ही बेटी को बहू समझकर सताते हैं तो कलह होती है।’ खान सर ने देश के रक्षक जवानों को भी सैल्यूट किया।

सोशल मीडिया पर लोग खान सर के इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इतना हर साल होता है, सभी बहनों के लिए खाना बनता है और खुद खान सर सारी व्यवस्थाएं देखते हैं।’ प्रियांशु चौधरी ने लिखा, ‘ये खान सर की कमाई हुई प्रतिष्ठा और सम्मान है। ये जो सम्मान खान सर ने पाया ये दुनिया में पैसे से कभी भी नहीं पाया जा सकता है, मैं खान सर का दिल से बहुत सम्मान करता हूं।’

शुभम शुक्ल आने लिखा, ‘अब कुछ लोग खान सर कि भी आलोचना कर रहे हैं। मतलब हद है, राखी बंधवाने से भी लोगों को समस्या हो रही है।’ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि खान सर भावानाओं के साथ खेल अपना व्यापार बढ़ा रहे हैं।

खान सर का कहना है कि उनकी अपनी कोई बहन नहीं है लेकिन अब उनसे ज्यादा बहन किसी के पास नहीं है। शायद ही कोई ऐसा हो, जिसके हाथ पर इतनी राखी बांधी जाती है।