खान सर का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फेमस शिक्षक गुस्से में दिखाई दे रहे हैं, चलिए बताते हैं कि माजरा क्या था। वायरल क्लिप के अनुसार, एक छात्र ने खान सर की क्लास में पाकिस्तान जिंदा बाद कहा। यह सुनते ही खान सर का दिमाग फिर गया वे गुस्से में भड़क उठे। इसके बाद उन्होंने बिना देरी किए छात्र के खिलाफ ऐसा एक्शन ले लिया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। जनसत्ता इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

दिल्ली पुलिस कर रही थी चेकिंग, शादी से लौट रहा था परिवार, कार की डिक्की में इस हाल में मिला लड़का, चौंके अधिकारी- Video Viral

वीडियो में खान सर कह रहे हैं कि गुंडई वो भी हमारी क्लास। पाकिस्तान जिंदाबाद बोला… तुंरत इसका सारा बैच कैंसिल करो, ब्लॉक करो अब तक का और आगे का सारे बैच कैंसिल करो। इसके बाद वे गुस्से में काफी कुछ कहते हैं। यह वीडियो इस समय वायरल है, लोगों का कहना है कि एक ही दिल कितनी बार जीतोगे सर। असल में खान सर, एजुकेशन के बाद मेडिकल क्षेत्र में अपनी एंट्री की प्लानिंग बच्चों को बता रहे थे। इस समय ऑनलाइन क्लास कर रहा एक छात्र ने “पाकिस्तान जिंदाबाद” लिख कर कमेंट कर दिया।

खान सर की नजर तुंरत उसके कमेंट पर गई औऱ फिर वे भड़क उठे, इसके बाद उन्होंने तुरंत एक्शन ले लिया और फिर अपने सहयोगी को कहा कि इसको तुरंत जल्दी ब्लॉक करो, इसका पूरा बैच खत्म करो। एप्लिकेशन से लेकर हर जगह अब तक जितना बैच लिया होगा, हर जगह से ब्लॉक मारो। इसका पूरा डीटेल निकालो, आधार कार्ड भी खोजो… इसके घर चला जाएगा।

वरमाला डाल रहे दूल्हे पर चाकू से हमला, भाग रहे आरोपी का ड्रोन कैमरे ने दो किमी तक किया पीछा, Viral Video देख चौंके लोग

उन्होंने कहा कि हमारी क्लास में गुंडई वो भी पाकिस्तान का नाम लेकर, काट डालेंगे हम ऐसे ही… सावन में शाकाहारी हुआ है न आदमी, ऐसा थोड़े है कि वध छोड़ देगा। इस समय यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है।