समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर उनका समर्थन करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। इसी को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। जिस पर सपा नेताओं ने पलटवार किया।

अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर तंज कसते हुए ट्ववीट किया,’श्री मनीष सिसोदिया जी की गिरफ़्तारी पर सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी ज़रूरत से ज़्यादा उत्तेजित हो रहे हैं।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट के जरिये अखिलेश पर कटाक्ष कर लिखा- यूपी जिस तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, सपा उसी तेज़ी से समाप्त हो रही है। अखिलेश यादव जी और सैफई परिवार का राजनीतिक अस्तित्व संकट में है। इसी वजह से अनर्गल बयानबाज़ी करते हैं। सपाई अपराधियों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई का स्वागत नहीं कर सकते तो सवाल उठाकर क्या संदेश दे रहे हैं।

सपा नेताओं ने यूं किया पलटवार

सपा नेता राजीव रॉय ने पलटवार कर लिखा- आपकी पार्टी में तो आपकी हैसियत स्टूल वाली है, वैसें विधानसभा अध्यक्ष जी के लंच पर भी नहीं दिखे। ये अखिलेश यादव जी पर ट्वीट लिख लिख कर अपना फ़्रस्ट्रेशन निकालने का कोई मतलब नही है,आप तो मौसम बदल रहे थे, क्या हुआ?

सपा नेता शरवेंद्र बिक्रम सिंह ने तंज कसते हुए पूछा,’माननीय कुर्सी बहादुर आप लंच पर कहां थे? न्योता तो मिला था ना? कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने लिखा कि सपा के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखने में शर्म आती है क्या? आप तो मर्यादित व्यक्ति है।

आप नेता आशुतोष सेंगर ने कमेंट किया कि स्टूल बहादुर केशव प्रसाद मौर्य जी, अखिलेश जी अपने साहस का परिचय दे रहे हैं। चुनाव प्रचार में ऐतिहासिक बेइज्जती के बाद‌ परिणाम में ऐतिहासिक हार हारने वाले एकलौते नेता हो आप UP के। सपा नेत्री पूजा शुक्ला ने लिखा- स्टूल मंत्री आपके मौसम का क्या हुआ जो। बदलने वाला था? लगता है डांट दिया गया? आप नेता प्रवीण ने तंज कसते हुए लिखा,’स्टूल मंत्री जी बीर बहादुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी नही पूछे।’

अखिलेश ने मनीष सिसोदिया को लेकर किया था ऐसा ट्ववीट

अखिलेश यादव ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर नरेंद्र मोदी सरकार कटाक्ष करते हुए लिखा था,’दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लानेवाले मनीष सिसोदिया जी को गिरफ़्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि भाजपा शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के ख़िलाफ़ भी है। दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सातों सीटें हराकर देगी।’ इसके साथ उन्होंने कहा था कि सच को भला कब तक गिरफ़्तार रखा जा सकता है।