हिंदू और हिंदुत्व को लेकर यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। हिंदू और हिंदुत्व के मुद्दे पर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लेते हुए तंज कसा तो यूपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पलटवार किया गया।

दरअसल केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि जैसे राहुल गांधी जी और सोनिया गांधी जी के पुत्र एक हैं, वैसे ही हिंदू और हिंदुत्व एक हैं। इसके जवाब में यूपी कांग्रेस की ओर से जवाब दिया गया – जैसे मुख्यमंत्री के लिए “कुर्सी” और उपमुख्यमंत्री के लिए “स्टूल” अलग-अलग हैं, वैसे ही हिंदू और हिंदुत्व अलग-अलग हैं। कांग्रेस और बीजेपी की नोकझोंक पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केशव मौर्य की टिप्पणी पर कुछ ट्विटर यूजर उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उनको उनके पद की गरिमा की बता रहे हैं।

कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा लिखती हैं – अपने दिमाग का इलाज क्यों नहीं करवा लेते? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी से कहिए, AIIMS दिल्ली में देश के सबसे बेहतरीन डॉक्टर से आप का मुफ्त में इलाज करवा देंगे। देश में आप की सरकार है, इतना तो अपने साथी के लिए नरेंद्र मोदी जी करेंगे ही। सदफ जफर नाम की यूजर ने लिखा – अपनी फिक्र कीजिये, स्टूल से अबतक कुर्सी तक का सफ़र तय नहीं कर पा रहें हैं, बातें बड़ी बड़ी हैं। आइये कभी कांग्रेस के दफ़्तर में और देखिए कि हर जाति, धर्म के लोगों को कैसे सम्मान दिया जाता है।

राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व वाले बयान पर बाबा रामदेव का पलटवार, बोले – ए बावले! इतना तो पढ़ लेना चाहिए

केशव चंद यादव नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया, ‘यह बात सिर्फ शिकारी कह सकते हैं क्योंकि बृहदत्त मौर्य और पुष्यमित्र शुंग एक नही हो सकते।’ विक्रम स्वामी नाम के यूजर ने कमेंट किया कि आपकी बातों से पूरी तरह सहमत हूं। साक्षी जोशी नाम की यूजर लिखती हैं – जैसे आप और योगी भी एक ही हैं, वो सीएम बने तो आपको दर्द नहीं होना चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि केशव मौर्य ने पहले राजीव गांधी की जगह राहुल गांधी लिख दिया था। जिसके बाद उन्होंने एक दूसरा ट्वीट किया कि मेरे एक ट्वीट में राजीव गांधी की जगह राहुल गांधी टाइप हो गया। मेरे कहने का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। मेरा संसोधित ट्वीट ये है, “जैसे राजीव गांधी जी के पुत्र और सोनिया गांधी जी के पुत्र राहुल गांधी जी एक ही हैं वैसे ही हिन्दू और हिन्दुत्व एक ही है।”

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल में ही अमेठी में कहा था कि एक तरफ हिंदू है और दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी। एक तरफ सत्य, प्रेम और अहिंसा है और दूसरी तरफ झूठ, नफरत और हिंसा। हिंदू सच्चाई की राह पर चलते हैं, नफरत नहीं फैलाते। वहीं, हिंदुत्ववादी नफरत फैलाते हैं और सत्ता छीनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।