स्पेन में सरकार ने ट्रेन से सफर करने वालों को राहत दी है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सब्सिडी देने का ऐलान किया गया है। इससे ट्रेन का सफर फ्री हो गया है। सरकार का कहना है कि इस कदम से लोगों को अपना जीवन यापन करने में आसानी होगी। स्पेन सरकार के इस कदम की तारीफ करते हुए दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया तो भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने जवाब दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि अच्छी और ईमानदार सरकारें अपने लोगों को ज्यादा से ज्यादा मुफ्त सुविधाएं देने की कोशिश करतीं हैं। मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज, मुफ़्त सफर। बेईमान सरकारें सारा सरकारी पैसा अपने दोस्तों के कर्जे माफ करने और MLA खरीदने में खर्च करतीं हैं।
भाजपा नेता ने दिया ये जवाब
अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा कि बेईमान सरकारें विज्ञापन स्कूलों के करती हैं और खोलती हैं शराब के ठेके। बेईमान सरकार का शिक्षा मंत्री शराब और ड्रग का धंधा करता है, बच्चों को नशे में डुबाने वालों से कमीशन खाता हैं। बेईमान सरकार का CM घोटालें करता है, रिश्वत लेता है और चोरों को भारत रत्न देने की मांग करता हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
नवीन मित्तल नाम के यूजर ने लिखा कि सबसे अच्छी बात यह है कि स्पेन ने यह सुविधा अपने “नागरिकों” को दी है। बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बुलाकर वहां का नागरिक बना कर, अपने देश के नागरिकों की सुविधा उनको नहीं दी। एक यूजर ने लिखा कि जिन्हें आप मुफ्त सुविधाएं दे रहे हैं उनसे मुफ्त में काम भी तो करवा कर देखिए। मेहनत करे कोई और मुफ्त की रेवड़ियां खाए कोई और। वाह रे केजरीवाल मॉडल, गजब ही है।
राजू नाम के यूजर ने लिखा कि महोदय वहां के नेता लोग फ्री में कुछ देने का लालच नहीं करते और यहां तो फ्री देने के चक्कर में लोग प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं। मनीष शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि मुफ्तखोरी की आदत वो सरकारें लगाती है जो सबसे बड़ी बेईमान होती हैं। ईमानदार सरकार अपने लोगों को काबिल बनाती हैं। अपने पड़ोसी देशो से सीख लो।
बता दें कि ट्रेन सफर फ्री किये जाने की खबर को शेयर कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल बिना किसी का नाम लिए केंद्र सरकार पर तंज कसने की कोशिश कर रहे थे। जिस पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने जवाब दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार द्वारा राज्य में फ्री पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा और महिलाओं के लिए फ्री सफर दिया जाता है।
