कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। अपना काम करने में शर्म कैसी…। कश्मीर का एक शख्स अपने काम और कमाई की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस शख्स की एक दिन की कमाई जानकर हो सकता है कि आप भी हैरान रह जाएं। कश्मीर में डल झील के किनारे इस शख्स की एक छोटी सी दुकान है। शख्स का दावा है कि वह खास तरह का चॉकलेट बेचकर हर महीने तीन लाख कमा रहा है। शख्स का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शख्स ने वीडियो में अपना सीक्रेट बताया है। शख्स की कहानी जानने के बाद लोग सोशल मीडिया पर हैरानी जता रहे हैं। शख्स ने बताया है कि वह डल झील के किनारे चॉकलेट और कुकीज़ बेचकर हर महीने तीन लाख की कमाई कर लेता है। शख्स ने बताया कि उसने खास चॉकलेट बनाने की सीक्रेट रेसिपी अपनी दादा से सीखी थी, जो बेल्जियम में काम करते थे।
छोटी से दुकान में भरी हैं तरह-तरह की चॉकलेट
वायरल इंस्टाग्राम वीडियो में डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म के एक रिपोर्टर को चॉकलेट बनाने वाले शख्स से बात करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में शख्स की छोटी सी दुकान देखी जा सकती है। दुकान के अंदर अखरोट, वेनिला, नारियल, आम, अखरोट और बादाम से बने ढेर सारे तरह-तरह के चॉकलेट हैं। शख्स का दावा है कि उसकी दुकान में बिकने वाली बेल्जियन चॉकलेट भारत में और कहीं नहीं मिलती।
“दादा चॉकलेट की रेसिपी बेल्जियम से भारत लेकर आए थे”
शख्स का कहना है कि उनके दादा यह रेसिपी बेल्जियम से भारत लाए थे। हालांकि उन्होंने रिपोर्टर के साथ रेसिपी शेयर करने से इनकार कर दिया। वीडियो में शख्स ने घर में बनी कुकीज़ का एक डिब्बा खोलता है। शख्स ने यह भी खुलासा किया कि वह चॉकलेट और कुकीज़ बेचकर एक दिन में लगभग 10,000-12,000 रुपये आराम से कमा लेता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर एक यूजर ने लिखा “रिपोर्टर हर रोज की कमाई के बारे में सुनकर उसके पेशे का अनुमान लगा रही है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं पिछले महीने कश्मीर गया था। वहां हर चीज की कीमत बहुत ज्यादा है। आप उन लोगों से बात कर कम से कम 30-50% का डिस्काउंट पा सकते हैं।”
बता दें कि पिछले साल पानी पुरी बेचने वाले शख्स ने दावा किया था वह हर रोज 2,500 रुपये का मुनाफा कमाता है और एक महीने में लगभग 75,000 रुपये बचा लेता है। खैर, इस खबर पर आपकी क्या राय है।