वर्दी पहनकर रील बनाने के बाद कई पुलिसकर्मियो और सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई हो चुकी है। अब कासगंज की एक महिला पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई है क्योंकि उसने रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। एसपी ने इसे संज्ञान में लिया और महिला को निलंबित कर दिया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी पुलिस की वर्दी पहनकर रील बना रही है। महिला पुलिसकर्मी “तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई” गाने पर रील बनाई, जिसके बाद एसपी ने इसे संज्ञान लिया और जांच के बाद महिला पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई है।

कासगंज पुलिस के अनुसार, वीडियो की जांच सोशल मीडिया सेल द्वारा की गई, कि जनपद के थाना सहावर पर नियुक्त महिला आरक्षी आरती सोंलकी द्वारा किये गये, उक्त कृत्य का तत्काल संज्ञान लेते हुए इनको निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्यवाही भी संस्थित की गयी है।

बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी ने इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट बनाया हुआ है, जहां पुलिस की वर्दी में कई वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद कासगंज पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया और महिला आरक्षी आरती सोंलकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अब आरती सोलंकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अमित नाम के यूजर ने लिखा, ‘मनोरंजन है, कोई अपराध थोड़े ही है, बच्चे हैं, इस जॉब के इतने तनाव भरे माहौल में कोई खुश है, तो खुश रहने दो भाई।’ एक अन्य ने लिखा, ‘पुलिस की वर्दी में रील बनाने पर रोक है तो ये लोग कानून का पालन क्यों नहीं कर रहे हैं? अगर इनको खुद ही अपनी नौकरी की चिंता नहीं है तो कोई क्या करे?’

बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं और पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर चुकी है। पुलिसकर्मियों द्वारा रील बनाये जाने पर कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई दिखाई देती है।