अपने लिए तो हर कोई कमाता है। अपने बच्चों के सपने तो हर कोई पूरे करता है। यहां तक कि भविष्य की सोचते हुए सेविंग्स भी हर कोई कर लेता है, लेकिन यह सभी काम जब कोई दूसरे के बच्चों के लिए करे तो वह इंसान नहीं फरिश्ता है। कर्नाटक के कोप्पल जिले में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर बीरप्पा अंदागी 24 स्कूली बच्चों समेत 40 लोगों के लिए फरिश्ता साबित हुए हैं। उन्होंने अपने जेब खर्चे पर इन सभी लोगों को उनके जीवन की पहली हवाई यात्रा कराई है। बीरप्पा अंदागी की ये नेकी सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस काम के लिए हेडमास्टर जी ने किए 5 लाख रुपए खर्च
बीरप्पा अंदागी कोप्पल के बहादुर बांदी गांव के सरकारी हायर प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर हैं। उन्होंने 24 स्टूडेंट्स समेत 40 लोगों को उनकी पहली हवाई यात्रा कराने का पूरा खर्चा खुद उठाया। उन्होंने सभी को कोप्पल से बेंगलुरु ले जाने का हवाई खर्च देखा। उन्होंने अपनी जेब से 5 लाख रुपये खर्च करके क्लास 5वीं से लेकर 8वीं तक के 6-6 स्टूडेंट्स को इस हवाई यात्रा के लिए चुना।
कोप्पल के सांसद ने दिखाई हरी झंडी
इस हवाई यात्रा में स्टूडेंट्स के अलावा टीचर्स, मिड-डे मील कुक्स और स्कूल डेवलपमेंट एंड मॉनिटरिंग कमेटी (SDMC) के मेंबर्स ने हवाई यात्रा की। उनकी यह हवाई यात्रा तोरांगल के जिंदल एयरपोर्ट से बेंगलुरु तक हुई। इस हवाई यात्रा को कोप्पल के MP राजशेखर हितनल ने हरी झंडी दिखाई। इस हवाई यात्रा का ट्रिप सोशल मीडिया पर वायरल है।
कैसे हुआ विद्यार्थियों का चयन?
अपने इस नेक काम के लिए अंदागी को हर किसी से तारीफ मिल रही है। जब उन्होंने हवाई यात्रा की योजना बनाई तो उस वक्त सबसे पहला सवाल यही आया था कि इस हवाई यात्रा के लिए छात्रों का चयन कैसे किया जाएगा? फिर उन्होंने कक्षा 5वीं से लेकर कक्षा 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए एक टेस्ट आयोजित किया। यह टेस्ट किसी दूसरे टीचर ने लिया था। इस टेस्ट में सबसे ज्यादा मार्क्स पाने वाले 24 विद्यार्थियों को ट्रिप के लिए चुना गया।
सभी लोग कर रहे तारीफ
हेडमास्टर जी के साथ अपने जीवन का पहला हवाई सफर करने वाले वह 40 यात्री ही नहीं बल्कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। स्टूडेंट्स दो दिनों के लिए बेंगलुरु में कई टूरिस्ट जगहों और स्टडी सेंटर्स पर गए। अंदागी ने अपने खर्चे पर स्टूडेंट्स को हवाई ट्रिप पर ले जाकर एक प्रेरणा देने वाली मिसाल कायम की है।
