कर्नाटक में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विवादित मुद्दों पर भी बयानबाजी शुरू हो गई है। मस्जिदों के लाउडस्पीकर और अजान को लेकर कर्नाटक के पूर्व डिप्टी CM और भाजपा नेता के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि उनकी सरकार आएगी तो वह इस पर रोक लगा देंगे। इतना नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि अल्लाह बहरा है क्या? जो उन्हें बुलाने के लिए लाउडस्पीकर पर चिल्लाना पड़ता है।
क्या बोले भाजपा नेता के एस ईश्वरप्पा?
एस ईश्वरप्पा एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक एक मस्जिद से अजान की आवाज आई तो उन्हें उससे परेशानी हुई। उन्होंने मंच से ही कहा कि यह अजान मुझे सिरदर्द देती है। सुप्रीम कोर्ट का भी इस पर फैसला आने वाला है, आज नहीं तो कल अजान का अंत हो जाएगा। इतना ही नहीं, दैनिक भास्कर से बात करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा कि मैं केंद्र और राज्य सरकार से रिक्वेस्ट करूंगा कि इस पर तुरंत एक्शन लिया जाए।
सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने ट्वीट किया, “यह सुधार भी अच्छा है – मुस्लिमों को हटाने की बात करने वाले, सरकारों (मंत्री) से मुस्लिमों को बाहर करने के बाद अब लाउडस्पीकर हटाने पर तो आये – कायरों सरकार तो अब भी तुम्हारी (RSS-BJP) ही है – इंतजार किस बात का?” अभिनव मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि जल्दी से इनकी सरकार कर्नाटक में आ जाये, तब देखिये कमाल, अभी शायद कांग्रेस की सरकार है। @Therealityno1 यूजर ने लिखा कि ये लोग कुर्सी के लिए क्या क्या बोल जाते हैं?
@SandeepkumarINC यूजर ने लिखा कि भारत में गजब सियासत हो रही है। इन महाशय को कोई नींद से जगाएं और बताएं की कर्नाटक में इनकी ही सरकार हैं और मतलब एक लाउड स्पीकर हटाने के लिए इनको और 5 वर्ष दे, कर्नाटक की जनता और अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ले। @BabySingh99 यूजर ने लिखा कि यह अच्छी बात है, लेकिन मंदिरों से भी स्पीकर बंद होना चाहिए क्योंकि ध्वनि प्रदूषण अच्छी बात नहीं है इसे किसी धर्म या जाति से नहीं देखा जाना चाहिए, यह सबकी समस्या है इसलिए मंदिर हो या मस्जिद लाउडस्पीकर पूरी तरह से बंद होने चाहिए।
सभा को संबोधित करते हुए एस ईश्वरप्पा ने यह भी कहा कि हिंदू भी मंदिरों में पूजा करते हैं। हम उनसे ज्यादा आस्था रखते हैं और यह भारत माता है जो धर्मों की रक्षा करती है। कर्नाटक चुनाव में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि मैं पूरे राज्य में घूम रहा हूं। मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि कर्नाटक में BJP एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है।
