कांग्रेस ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। लिस्ट सामने आने के बाद कुछ कांग्रेस के नेता ही पार्टी से नाराज नजर आए। कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए चुनाव में उतारा है। इस पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो शेयर कर तंज कसा है।

कपिल मिश्रा ने इमरान प्रतापगढ़ी का वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘कट्टर जिहादी मुसलमान जो रात दिन मुसलमानों को भड़काने, कत्लेआम के लिए तैयार करने की बातें करता है, उसे कांग्रेस राज्यसभा भेज रही है। कांग्रेस आज मुस्लिम लीग बन चुकी हैं, कांग्रेस दोबारा देश को तोड़कर मुसलमानों को देना चाहती हैं, जैसा कांग्रेस ने 1947 में किया।’

बता दें कि वीडियो में इमरान प्रतापगढ़ी एक कविता पढ़ रहे हैं जो इस प्रकार है कि “ना बुजदिल की तरह तुम जिंदगी से हार कर मरना, अरे ईमान वालों जुल्म को ललकार कर मरना। कभी जब भेड़ियों का झुंड तुमको घेर ही ले, तो अगर मरना पड़े तो 4/6 को मार कर मरना।” जब कपिल मिश्रा ने वीडियो शेयर कर तंज कसा तो कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने इस पर जवाब दिया है।

आचार्य प्रमोद ने कपिल मिश्रा को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘आप हिंदुओं को भड़काते हो।’ इस पर कपिल मिश्रा ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘भड़का नहीं रहा, जगा रहा हूं। जिस दिन भड़क गए, उस दिन 1947 में हुए पाप का परित्राण कर देंगे। कांग्रेस मुस्लिम लीग बन चुकी है, पर इस बार सारे नए पुराने पाप विसर्जित कर देंगे।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: विक्रम पात्रा ने लिखा कि ‘आचार्य जी अगर हिंदू भड़का होता तो आपका सेक्युलरिज्म भारत में नहीं होता। बीमारी की सही नब्ज तो पकड़ो, वोट बैंक के लिए कुछ भी मत बोलो। सच आपको भी पता है।’ दर्शी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘प्रमोद जी आप असत्य कह रहे हैं कि कपिल मिश्रा हिन्दुओं को भड़काते हैं। यदि ऐसा होता है तो आप भी भड़क चुके होते, क्योंकि मैने सुना है कि आप भी हिंदू हैं।’ जफर सैफी ने लिखा कि ‘अगर भेड़ियों का झुंड किसी इंसान को मारने के लिए घेर लें तो उस इंसान को कानूनन पूरा हक है कि अपने बचाव में भेड़ियों की जान भी ले लें।’

बता दें कि कांग्रेस ने अपने 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जिसमें राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ से, राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी, हरियाणा से अजय माकन, मध्यप्रदेश से विवेक तनखा, तमिलनाडु से पी. चिदंबरम, कर्नाटक से जयराम रमेश और महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है।