प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नोटों पर महात्मा गांधी के साथ ही लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर लगाने की मांग की है। केजरीवाल की इस मांग पर बीजेपी ने पलटवार किया है। वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि लेटर पर केजरीवाल आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह का भी साइन करा कर दिखाएं।

केजरीवाल ने पीएम से की ऐसी मांग

केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखते हुए कहा कि देश की आर्थिक समृद्धि के लिए नोटों पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीरें लगाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी जी और दूसरी तरफ गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर हो।

बीजेपी नेता ने दी चुनौती

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी कर कहा कि मुझे लगता है कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम ने हिंदू – देवी देवताओं को गाली दी, उसके खिलाफ जो प्रतिक्रिया समाज में आई। उस के दबाव से इस तरह के बयान देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आगे केजरीवाल द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी गई चिट्ठी का जिक्र कर कहा कि वह 130 करोड़ लोगों की बात छोड़ दें, अपने लेटर में अमानतुल्लाह खान और राजेंद्र गौतम का साइन करा के भेज दो। इसके बाद मानेंगे कि आपकी बात में गंभीरता है।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

जगदीश नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि जनता सब देख रही है और सब समझ रही है। अब तो बस समय का इंतजार हो रहा है। विष्णु नाम के एक यूजर ने सवाल किया – ये चुनौती अरविंद केजरीवाल स्वीकार करेंगे? सरिता सिंह का नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं कि केजरीवाल केवल चुनावी हिंदू बनकर रह गए हैं। अभिनव शुक्ला नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया कि स्कूलों की बात करने वाले अब नोट पर देवी-देवता की तस्वीर लगाने की मांग करने लगे हैं। देश में तो बदलाव हो ही रहा है।

राजीव ठाकुर नाम के एक यूज़र 12 कमेंट किया गया कि 130 करोड़ लोगों के विचार इन्हें कैसे पता चल गए? कुछ नेता सदैव चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह के उल्टे सीधे बयान देते रहते हैं। इनके पास फ्री बिजली और पानी देने के अलावा कोई और विजन नहीं है। पवन झा नाम के एक यूजर ने पूछा – आपकी बात पर ही कैसे भरोसा किया जाए? पहले तो आप भी केजरीवाल के ही गुण गाते थे।