आप नेता के पुराने ट्वीट को बीजेपी के कपिल मिश्रा ने मोरबी केबल पुल से जोड़ा, मिले ऐसे जवाबगुजरात के मोरबी में रविवार यानी 30 अक्टूबर को पुल गिरने से अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है। पुल गिरने को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान द्वारा 28 अक्टूबर को किए गए एक ट्वीट को मोरबी केबल पुल से जोड़ते हुए कई तरह के सवाल उठाए। जिस पर लोग कई तरह के जवाब देते नजर आ रहे हैं।
नरेश बालियान ने किया था ऐसा ट्वीट
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने नरेश बालियान और दो सोशल मीडिया हैंडल का पुराना स्क्रीनशॉट शेयर कर सवाल उठाया है। जिसमें नरेश बालियान ने लिखा था कि, ‘ कल भाजपा को गुजरात में तगड़ा झटका लगेगा।’ वहीं @kishlaysharma नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया है – कल बीजेपी गुजरात की कब्र खोदी जाएगी, रंगा बिल्ला तैयार है और @NikhilSavani_ नाक के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया है कि कल गुजरात की सियासत में दो बड़े धमाके होंगे। कल भाजपा के पैर से जमीन खिसकने वाली है। यह तीनों ट्वीट 28 और 29 अक्टूबर को किए गए हैं।
बीजेपी नेता ने उठाए सवाल
इन तीनों ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सवाल किया कि मोरबी के भयानक हत्याकांड से 1 दिन पहले इन ट्वीट्स का अर्थ क्या है? कपिल मिश्रा ने यह सवाल उठाया तो सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ यूजर्स पीएम नरेंद्र मोदी से इस मामले में जांच करने को कह रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने बीजेपी नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे समय में भी आप लोग राजनीति कैसे कर सकते हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सुब्रत चक्रवर्ती नाम के एक यूजर ने सवाल किया है कि मोरबी घटना से पहले इस तरह के ट्वीट क्यों किए गए हैं? प्रमुखता के साथ इसकी जांच होनी चाहिए। वीर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – यहां लोग अपनी जिंदगी बचाने के लिए परेशान है और बीजेपी के नेताओं को ट्वीट की पड़ी हुई है। सागर नाम के एक यूजर ने लिखा कि यह पूरी तरह से क्राइम है और इसे बिल्कुल भी एक्सीडेंट ना समझा जाए।
विकास चौधरी नाम के एक यूजर ने बीजेपी नेता पर हमला बोलते हुए लिखा कि हादसे केवल हादसे नहीं होते, उनके पीछे होता है..भ्रष्टाचार और लापरवाही। इन सब बातों पर ध्यान देने के बजाय आप लोग ट्वीट डालने में लगे हुए हैं। खुशी सिंह नाम की एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ हमारे देश की पॉलिटिक्स दुनिया की सबसे गंदी पॉलिटिक्स बन गई है, इस हादसे में भी सारी पार्टियां अपना फायदा ढूंढने में लगी हुई हैं। आप लोग को जरा सी भी शर्म हो तो घायल लोगों को जल्द से जल्द ठीक करने में मदद करें।’