गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को पुल हादसे में बीजेपी सांसद के 12 रिश्तेदारों की मौत हो गई है। राजकोट से बीजेपी सांसद मोहन भाई कुंदरिया के 12 रिश्तेदारों की पुल हादसे में मौत हो गई, जबकि अब तक कुल 132 लोगों की मौत के इस पुल हादसे में हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना की तीनों टुकड़ियां मौके पर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
वहीं बीजेपी सांसद मोहनभाई ने कहा कि इस पुल हादसे में मेरी बहन के जेठ यानी मेरे जीजा के भाई की 4 बेटियों, 3 दामाद और 5 बच्चों को खो दिया है। यह काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा और कड़ी कार्रवाई होगी।
मोरबी में हुए पुल हादसे पर राजकोट से सांसद मोहनभाई कुंदरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह हादसा बेहद दुखद है। मैं शाम से यहीं पर हूं। 100 से ज्यादा लोगों की बॉडी मिल चुकी है। यहां कई अधिकारी मौजूद हैं। जिसकी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। इस हादसे की सच्चाई 100 फीसदी सामने आएगी। मामले में पीएम मोदी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। रातभर वह फोन पर इसकी जानकारी लेते रहे हैं।”
एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शाहिदी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया, “स्थानीय प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 132 शव बरामद हुए हैं और 2 अभी भी लापता हैं। उनका पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ की 5 टीमें तैनात हैं। एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, सेना, गरुड़ कमांडो भी हैं। जल्द ही सर्च ऑपरेशन खत्म हो जाएगा।”
पीएम मोदी गुजरात में हैं और उन्होंने भी घटना पर दुख जताया है। इसके साथ ही पीएमओ लगातार गुजरात सरकार के साथ संपर्क में बना हुआ है। पीएम मोदी ने कहा, “मोरबी हादसे के बाद देश का हर नागरिक हादसे के शिकार लोगों के लिए दुआ करने लगा। स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल और अस्पताल में मदद के लिए आगे आ रहे हैं। यह एकता की ताकत है।”
मोरबी बी डिवीजन पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाशभाई देकावड़िया द्वारा पुल के रखरखाव और एमजीएमटी एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास) और 114 के तहत की गई है।