उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने कार्यों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती है। अब कानपुर पुलिस के पुलिसकर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि सड़क के किनारे सो रहे एक व्यक्ति का मोबाइल के पुलिसकर्मी चुरा लेता है और वहां से फरार हो जाता है। हालांकि पुलिसकर्मी की यह पूरी हरकत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और उसे कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।
सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति का मोबाइल चुराते हुए कैद
वीडियो कानपुर के महाराजपुर के छतमरा चौराहे का बताया जा रहा है, जहां रात में गश्त के दौरान लोगों की सुरक्षा करने वाले सिपाही ही सड़क के किनारे सो रहे युवक का मोबाइल चुराते दिखाई दिए। सिपाही द्वारा मोबाइल चोरी करते पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने जांच का आदेश दिया तो सिपाही की पहचान महाराजपुर थाने में तैनात प्रगेश सिंह के रूप में हुई। एसपी आउटर ने आरोपित सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ में मौजूद होमगार्ड पर भी कार्रवाई हो सकती है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है लोग जमकर यूपी पुलिस की खिंचाई कर रहे हैं। @PawanRa34154683 यूजर ने लिखा कि हमारी U.P पुलिस अपनी ऐसी ही उपलब्धियों के लिए “विश्वविख्यात” है। U.P पुलिस समय – समय पर ऐसे “ऊल-जलूल” काम करती ही रहती है जिससे वो चर्चा में बनी रहे। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे ही पुलिस वाले कुछ पैसे के खातिर पुलिस की गोपनीयता भी लीक कर देते होंगे।
@DrxrohitP यूजर ने लिखा कि भगवान का शुक्र है कि यह लोग बॉर्डर पर नहीं हैं नहीं तो देश बेच देते। @Ashish9singh यूजर ने लिखा कि समाज को पुलिस वैसी ही मिलती है जैसा समाज होता है और उसी पुलिस पर समाज की कानून व्यवस्था की रक्षा की जिम्मेदारी होती है। @Abhayuplive यूजर ने लिखा कि पुलिस चोरों से इलाके को सुरक्षित रखेगी। निगरानी करेगी, पर जब वर्दी में खुद चोरी करेगी तो फिर राम जी को ही बचाने के लिए धरती पर आना होगा।
बता दें कि मोबाइल चोरी होने की घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पीड़ित नितिन सिंह ने महाराजपुर थाने में आरोपी सिपाही प्रगेश सिंह व होमगार्ड लायक सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जबकि सिपाही को लाइन हाजिर किया गया और होमगार्ड पर भी कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।