उत्तर प्रदेश के कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पार्षद और पार्षद के साथ आये लोग एक बुजुर्ग दुकानदार को पीटते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि विवाद सिगरेट के पैसे मांगने के बाद शुरू हुआ था। विवाद में पार्षद इतना आगबबूला हो गये कि बुजुर्ग के साथ अभद्रता की।
बताया जा रहा है कि वीडियो में वार्ड 62 से भाजपा पार्षद भवानी शंकर हैं, जो एक दुकानदार से बहस और मारपीट में शामिल दिखाई दे रहे हैं। इस पूरे घटना का वीडियो बना लिया गया। 3 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि फ्री में सिगरेट ना मिलने पर विवाद शुरू हुआ था और इससे पार्षद नाराज हो गए थे। इसके बाद उनके साथ आये लोगों ने बुजुर्ग दुकानदार और उसके बेटे को पीट दिया।
बुजुर्ग दुकानदार को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
इस मारपीट के दौरान बुजुर्ग दुकानदार का बेटा भी वहां मौजूद था, जो पार्षद को समझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन पार्षद इतने आगबबूला थे कि वह किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। वीडियो में दुकानदार को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पार्षद ने दुकानदार को झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी दी थी।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों को पुलिस थाने बुलाया गया और सुलह करवाई गई है। दोनों में कोई भी इस मामले में कार्रवाई नहीं चाहता है। हालांकि एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पार्षद भवानी शंकर दरोगा से बहस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि पुलिस दोनों पक्षों में समझौता करा देने की बात दोहरा रही है।
इससे पहले कानपुर में ही बीजेपी नेता अंकित शुक्ला और दवा कारोबारी अमोलदीप भाटिया के बीच हुए विवाद का मामला खूब सुर्ख़ियों में था। अंकित शुक्ला पर अमोलदीप ने मारपीट कर आंख फोड़ने का आरोप लगाया था। आरोपी बीजेपी नेता ने अपने चार साथियों के साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार दोपहर सरेंडर कर दिया था।