kannauj girl hair: यूपी के कन्नौज से रूह कंपाने वाली खबर सामने आई है, यहां एक लड़की के साथ इतना दर्दनाक हादसा हुआ है कि उसकी कल्पना मात्र से मन में सिहरन पैदा हो जा रही है। यहां एक लड़की मेला घूमने गई थी, मेले में झूला झूलते हुए उसके साथ दर्दनाक हादसा हुआ। झूला झूलते समय लड़की की चोटी लोहे के एंगल में फंस गए, जिसके बाद लड़की के पूरे बाल खाल सहित खोपड़ी से उखड़ गए।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यह इतना खतरनाक है कि इसका वीडियो हम आपके साथ शेयर नहीं कर सकते। रूह कपाने वाली घटना के बाद लड़की के सिर से खून निकलने लगा और थोड़ी ही देर में वह बेहोश होकर गिर गई। घटना से पूरे इलाके के लोग सन्न है।

सोशल मीडिया एक्स पर यह वीडियो बिना ब्लर किए ही लोग वायरल कर रहे हैं, लड़की के सिर से खून निकल रहा है जिसे देखकर आपका भी दिल बैठ सकता है, इसलिए सलाह है कि इस वीडियो को ना ही देखें।

दरअसल, हुआ यूं कि लड़की मेला घूमने गई थी। इसके बाद उसके बाल ऊपर वाले लोहे के एंगल में फंस गए। वह काफी देर तक दर्द से तड़पती रही, लोग चिल्लाकर झूला रुकवाने की कोशिश करते रहे मगर इतने में उसके बाल उखड़ गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद लड़की की हालत खराब हो गई, वह थोड़ी ही देर में बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद मेले में हो हल्ला होने लगा। परिजन मौके पर पहुंचे और फौरन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। अभी उसका इलाज जारी है, उसके साथ जो हुआ है वह शारीरिक रूप से भी दर्दभरा है और मानसिक रूप से भी। उसके ऊपर जो बीती है कल्पना मात्र से ही मन भारी हो जाता है।

अक्सर झूले पर हादसे की खबरें सामने आती है, हादसा कहीं भी हो सकता है मगर हमें बेहद सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। इस वीडियो को @TusharSrilive नामक सहित कई औऱ लोगों ने शेयर किया है। इसे देखने के बाद लोग दुखी हो रहे हैं।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि जब तक झूला रुका तब तक उसकी पूरे बाल उखड़ गए और खोपड़ी से खून निकल रहा था, जिससे लड़की हालत गंभीर हो गई, यह हादसा कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के माधोनगर गांव में मेले में हुआ। तालग्राम थाना क्षेत्र के माधोनगर गांव में शनिवार शाम को हुई इस घटना में 13 साल की अनुराधा कठेरिया किशोरी के सिर से काफी खून बह रहा था, वह देखते ही देखते मौके पर ही बेहोश हो गई।

आनन-फ़ानन में उसके परिवार वाले पहले उसे गुरसहायगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया। उसका इलाज जारी है, परिजन उसकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Monitor Lizard entered the house viral video: वायरल हो रहे वीडियो में एक घर के अंदर घोरपड़ धीरे-धीरे घर घुस जाता है, उस वक्त सभी लोग गहर नींद में सो रहे होते हैं।