Tiger Fight Viral Video: मध्य प्रदेश के कान्हा रिजर्व (Kanha Tiger Reserve) में घूमने आए एक पर्यटक ने दो बाघों को आपस में भयंकर लड़ाई करते हुए का असाधारण दृष्य देखा। इस असाधारण घटना को उसने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को माइक्रो ब्लागिंल साइट एक्स पर शेयर किया।
बाघों के बीच भीषण लड़ाई को पर्यटक ने रिकॉर्ड किया
दो बाघों की भीषण लड़ाई के 26 सेकंड की क्लिप को कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर रवींद्र मणि त्रिपाठी ने एक्स पर पोस्ट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो का वर्णन करते हुए त्रिपाठी ने बताया कि पर्यटक ने राष्ट्रीय उद्यान की अपनी यात्रा के दौरान बाघों के बीच भीषण लड़ाई को रिकॉर्ड किया।
यह भी पढ़ें – ये देश करीब 2400 रुपये प्रति लीटर बेच रहा बाघ का यूरिन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
वीडियो में दिख रहा है कि दो बाघों के बीच भयंकर लड़ाई हुई, लेकिन कुछ पल बाद वे रुक गए, क्योंकि संभवतः उनमें से एक ने हार मान ली थी। त्रिपाठी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “दो दिग्गजों के बीच लड़ाई। हमारे पर्यटक ने कान्हा टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच लड़ाई को अपने कैमरे में कैद किया।”
वायरल वीडियो यहां देखें:
“दिग्गजों की लड़ाई” ने एक्स पर वाइल्ड लाइफ प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। कमेंट सेक्शन में उन्होंने इस लड़ाई को चौंकाने वाला और अप्रत्याशित बताया। एक यूजर ने लिखा, “वाकई एक दुर्लभ और अविश्वसनीय क्षण! कान्हा टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच की लड़ाई वन्यजीवों की असली ताकत को दर्शाती है, जो प्रकृति की भयंकर सुंदरता की एक अनूठी झलक पेश करती है। वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अनमोल दृश्य!”
यह भी पढ़ें – जिंदगी किसी के लिए आसान नहीं! आपस में भिड़े तीन शेर, एक-दूसरे को फाड़ डाला, आखिर किसने जीती लड़ाई, देखें Viral Video
हालांकि, एक अन्य यूजर ने लिखा, ” पर्यटकों के लिए भले ही ये एक रोमांचक क्षण लगता होगा। लेकिन वास्तविकता यह है कि कम होते वन और बढ़ते वन्यजीव का यह संघर्ष जंगल, जल, जमीन, जानवर और जन सब पर खतरा है। व्यक्तिगत जीवन को पर्यावरण पूरक बनाना होगा।” मालूम हो कि कान्हा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है।