अभिनेत्री कंगना रनौत (Actor Kangana Ranaut) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने फिल्म को लेकर, हालांकि अब खबर सामने आ रही है कि कंगना रनौत संसद भवन (Parliament House) परिसर पर फिल्म की शूटिंग करना चाहती थी लेकिन इसके लिए परमिशन नहीं मिल पाई और ना मिलने की संभावना दिखाई दे रही है। इस खबर पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कंगना रनौत पर तंज कस रहे हैं।
कंगना रनौत ने मांगी थी परमिशन
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए ट्वीट किया है कि अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने संसद परिसर के अंदर अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए लोकसभा सचिवालय से अनुमति मांगी है, जिसकी अनुमति नहीं मिलने की संभावना है। सोशल मीडिया पर इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@hinnagupta91 यूजर ने लिखा कि कंगना को मना नहीं करेंगे। वह अपनी फिल्म के जरिए कांग्रेस के लोगों की छवि खराब करने जा रही हैं। अगर वह लोगों को इस बात के लिए मना लेती है, तो कोई संभावना नहीं है कि अनुमति नहीं मिलेगी। @syedrafi यूजर ने लिखा कि कंगना की मांग कैसे खारिज हो सकती है? वह उन स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं जिन्हें 2014 में भारत को आजादी मिली थी।
@puntinational यूजर ने लिखा कि लोकसभा की तरफ से कंगना को दिया गया करारा जवाब, कहा गया कि हम यहां सिर्फ एक अभिनेता को बर्दाश्त कर सकते हैं और वह काफी है। @sathya_adv यूजर ने लिखा कि आज हीरोइन संसद के लिए मांग कर रही है और कल फिल्म की शूटिंग के लिए भारत के सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाएगी। क्या संसद एक मनोरंजन भवन है? @radharmn52 यूजर ने लिखा कि कंगना अब बीजेपी माउथपीस बन गई हैं, उन्हें संसद भवन के अंदर, अपनी पसंद का कुछ भी करने के लिए सत्ता पक्ष से सभी तरह के एहसान मिल सकते हैं।
बता दें कि कंगना रनौत भाजपा (BJP) के समर्थन में कई बार बयानबाजी कर चुकी हैं। उनके भाजपा में शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही थी। ना सिर्फ भाजपा में शामिल होने की बल्कि कहा जा रहा था कि वह हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) भी लड़ सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जानकारी के अनुसार, लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) से संसद परिसर में कंगना रनौत ने इमरजेंसी (आपातकाल) पर आधारित एक फिल्म की शूटिंग करने के लिए पत्र लिखा था। हालांकि इसके लिए आज्ञा मिलने की संभावना ना के बराबर है। सिर्फ दूरदर्शन और संसद टीवी को भी संसद में शूट करने की इजाजत है।