केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar, Minister, Government of Madhya Pradesh) को चप्पल पहनाते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल प्रद्युम्न सिंह ने एक सड़क निर्माण को लेकर संकल्प लिया था कि जब तक सड़क नहीं बन जाती है तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे। अब जब सड़क बन गई तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने हाथों से उन्हें चप्पल पहनने के लिए दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

प्रद्युम्न सिंह को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहनाई चप्पल

20 अक्टूबर को प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) लक्ष्मण तलैया इलाके में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। लोगों ने उनसे सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से चलने और ख़राब सड़क की शिकायत की थी। लोगों का आक्रोश देखने के बाद मध्य प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ठेकेदार को फटकार लगाई थी और अपने पहने हुए जूते उतार कर संकल्प लिया था कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक वह जूते चप्पल नहीं पहनेंगे।

सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे ली चुटकी

@RBYADAV44339565 यूजर ने लिखा कि कभी समय था कि कंधे से कंधे मिला कर चलते थे बराबरी में बैठा करते थे और आज एक दिन है, क्या से क्या हो गए देखते देखते। @surensang यूजर ने लिखा कि बहुत दुख की बात है कि एक मंत्री को काम कराने के लिए इस तरह का कदम उठाना पड़ रहा है, यह दर्शाता है कि हमारी शासन प्रणाली कितनी असंवेदनशील हो गई है।

एक यूजर ने लिखा कि भाजपाई राजा साहब ने कमाल कर दिया। एक वो दिन भी थे जब ये महाराज राहुल गांधी के साथ कदम ताल मिला कर सीना चौड़ा करके चलते थे। @KashifKakvi यूजर ने लिखा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को चप्पल पहनाई और मंत्री जी ने 2-3 बार उनका पैर छू कर सबके सामने आशीर्वाद लिया। अपने क्षेत्र ग्वालियर की रोड ना बनने से नाराज मंत्री जी ने अपनी चप्पल त्याग दी थी।

@RBYADAV44339565 यूजर ने लिखा कि कभी समय था कि कंधे से कंधे मिला कर चलते थे, बराबरी में बैठा करते थे और आज एक दिन है, क्या से क्या हो गए देखते देखते। @ramesh_bdn यूजर ने लिखा कि भाजपा के मंत्री को भी नंगे पैर क्यों रहना पड़ा? मतलब शिवराज अपने मंत्रियों की भी नहीं सुनते, इतना घमंड? और मंत्री ने मंत्रिपद क्यों नहीं छोड़ा जब मंत्री जी के हिसाब से सड़क नहीं बन रही थी तो? एक यूजर ने लिखा कि अपनी सरकार की नाकामियों और अपने मंत्रियों की बात को अनसुना करने की गलतियों को छुपाने की एक कोशिश और कुछ नहीं।

कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को रीट्वीट करते तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि आप क्यों परेशान हुए महाराज भाईसाहब? 10 महीने बाद जनता तैयार थी।