पूर्व कांग्रेस नेता और मौजूदा केंद्र सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। तस्वीर उस वक्त की है, जब एनडीए की तरफ उपराष्ट्रपति के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ नामांकन करने पहुंचे थे। इस दौरान सिंधिया को सबसे पिछली सीट पर बैठने की जगह मिली थी। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें सिंधिया को पीछे वाली सीट पर बैठने को कहा जा रहा है। इसी को लेकर कांग्रेस नेता समेत कई लोग सिंधिया पर तंज कस रहे हैं।

सिंधिया पर कांग्रेस के नेताओं ने कसा तंज!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट रिट्वीट किया है जिसमें योगेंद्र सिंह परिहार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस के महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, बीजेपी में इसलिए गए थे कि, कांग्रेस में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा था। अब बीजेपी में ‘भाई साहब’ कहकर उनका इतना सम्मान है कि वे पहले से ही पीछे बैठे थे, उन्हें इशारों से उठाकर और पीछे भेज दिया जाता है! इसे सम्मान कहते हैं?’

पूर्व आईपीएस ने भी कसा तंज

पूर्व आईपीएस विजय शंकर सिंह ने लिखा कि ‘केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में इसलिए गए थे कि कांग्रेस में उनका सम्मान नहीं था। अब बीजेपी में उनका कितना सम्मान है, इस फोटो में आप उन्हे देख सकते हैं। फोटो में एक तीर के माध्यम से उन्हे दिखाया जा रहा है, जहां वे सम्मान सहित, जलवा अफरोज हैं।’ अंशुमान द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर, उनके अगल-बगल भी देख लीजिए कि किस कद के नेता बैठे हैं (धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर, अश्विनी वैष्णव, सर्वानंद सोनोवाल) उससे अंदाजा लग जाएगा कि कहां बैठे हैं।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं

राजेश साहू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बहरहाल कांग्रेस में भी ऐसा ही कुछ था। आगे की सीट पर जो लोग अभी नजर आ रहे हैं इन्हें भी तो रिप्लेस नहीं किया जा सकता। पीछे बैठने की वजह देर से आना या संयोग हो सकता है। कैमरे के हर फ्रेम को सम्मान से ही क्यों जोड़कर देखना। अब ये प्रतिनिधि हैं राजा नहीं।’ राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर आगे पीछे बैठने में ही सम्मान मिलता है तो ये कांग्रेस की सोच है। एक पार्टी का अध्यक्ष बदल कर देखो, ट्वीट करना ही भूल जाओगे।’

यहां देखिए वीडियो

दीपक चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सिंधिया जी,कैसे हो? बिना जूम किए फोटो में भी नजर नहीं आ रहे हो, सम्मान तो आपको कांग्रेस ने ही ज्यादा दिया था।’ सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सही जगह तो ये ही थी उनकी, वो तो कांग्रेस ने गलत जगह बैठा रखा था।’ अनिल नाम के यूजर ने लिखा कि ”शेर’ अर्थव्यवस्था बिगाड़ रहा है और ‘टाइगर’ मध्य प्रदेश भाजपा की स्थिति।’

इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुराने वीडियो में सिंधिया कह रहे थे कि कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी सुन लो, टाइगर अभी जिन्दा है। वहीं हाल ही में शिवराज सिंह ने एक बयान में कहा है कि सिर्फ एक ही टाइगर है और वो मैं हूं। बाकि जो टाइगर है उन्हें पकड़कर कर बंद करो। शिवराज सिंह चौहान अपराधियों के बारे में बात कर रहे थे।