कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिराज सिंधिया को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है। उन्होंने मार्च 2020 में मध्य प्रदेश में भाजपा की वापसी कराने में मदद की थी। वह कई समर्थकों और विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद 15 महीने में ही कांग्रेस सरकार गिर गई थी। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। उनके मंत्री बनाए जाने के बाद अब लोग उनके पुराने बयानों के जरिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उस वायरल वीडियो में ज्योतिराज सिंधिया पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि, ‘प्रधानमंत्री के पास किसान की कुटीर में जाने का समय नहीं है। उनके पास पाकिस्तान में जाकर बिरयानी खाने का पूरा समय है।’ सिंधिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री को समय है कि चीन का राष्ट्रपति आता है तो साबरमती के तट पर झूला झुला कर खांडवे और ढोकले खिलाने का समय मिलता है। उन्होंने पीएम मोदी को लेकर यह भी कहा था कि, ‘ पीएम मोदी ने कहा था कि हम लाएंगे युवाओं के लिए अवसरों का बाजार लेकिन लेकर आए हैं पान और पकोड़े वाली सरकार।’
(यह भी पढ़ें: ‘ऐसा शेर पाला है कि अब परिवार पालना मुश्किल हो रहा है’, सोशल मीडिया में यूं ट्रोल हो रही BJP)
उनका यह वीडियो किसी भाषण का है। यह वीडियो कांग्रेस युवा कमेटी के अध्यक्ष श्रीनिवास ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने या वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आप सिंधिया जी भी बिरयानी खाने मोदी जी के साथ पाकिस्तान जाएंगे? खैर आखिरी किश्त मुबारक हो। इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए लिखा कि आखिर पकोड़े तलने वाली सरकार में सिंधिया को भी मंत्री बना ही दिया।
@ThinkingGuy6 ट्विटर हैंडल से नरेंद्र मोदी का मजा लेते हुए लिखा गया कि कौन कम्बख़्त कहता है मोदी जी अपने आलोचकों को पुरस्कृत नहीं करते? देखिये, सिंधिया जी अब मंत्री बने न। एक यूजर ने कमेंट किया कि सरकार गिराने का तोहफा मिला है ज्योतिराज सिंधिया को, मोदी जी ने झुनझुना पकड़ा दिया। @Imteyaz ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि वैसे कितने दिन बचे हैं AIR INDIA बिकने को? बिरयानी खाने तो जा ही नही पायेंगे सिंधिया जी।
अब सिंधिया जी भी ‘बिरयानी खाने’
मोदी जी के साथ पाकिस्तान जायेंगे?खैर आखिरी ‘किश्त’ मुबारक हो ।। https://t.co/ON4A42ilfo pic.twitter.com/rxHwY5nCS7
— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 7, 2021
एक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए लिखा गया कि किसान कानून रद्द करवा देना। लोगों की दुआओं से तक आए हो। रोड़ पर किसान अच्छा नही लगता और हां पाकिस्तान की बिरयानी कौन सी थी? चिकन बिरयानी या कुछ ओर? @Rustam8012 ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि इससे तो लगता है कि कंग्रेस वाले झूठ – मूठ BJP का विरोध करते है, जैसे ही मौका मिलता है BJP में चले जाते है, ना विचारधारा कोई मायने रखती है और ना ही सेकुलरिज्म का ख्याल आता है। वैसे BJP भी बड़ी बेग़ैरती के साथ इन दोगलों को अपना लेती है।