भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी में राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता था कि हम सब ‘कांग्रेस मुक्त’ होंगे। जेपी नड्डा के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी ले रहे हैं।

मुलायम सिंह यादव का जिक्र : जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का जिक्र करते हुए कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि उनका शासन खत्म हो जाएगा, किसी ने नहीं सोचा था कि हम कांग्रेस मुक्त होंगे। वास्तव में अब ‘कांग्रेस लुप्त’ है, हम तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी सरकार बनाएंगे। पश्चिम बंगाल को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि यहां पर लोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनाई जाएगी।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर किया कटाक्ष : जेपी नड्डा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी भी एक भाई और एक बहन की ओर से संचालित संगठन बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ना तो भारतीय है और ना ही राष्ट्रीय। राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इनके नेता लंदन के मजदूरों से बात करते हैं, यह केवल भाई बहन की पार्टी बन गई है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर पलटवार कर देखा गया कि जेपी नड्डा वास्तव में दो बार बीजेपी खत्म हो चुकी है। 1951 में हिंदू महासभा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ बनाई और 1990 में जनसंघ के बाद बाजपेई और आडवाणी ने बीजेपी बनाई। ठग बार-बार नाम बदलकर आते हैं, लोगों को मूर्ख बना कर देश बांटने का काम करते हैं। आदिल नाम के एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस लुप्त भले हो जाए लेकिन कांग्रेसी तो सब आपके पास ही हैं।

नितेश शर्मा नाम के यूजर ने कमेंट किया, ‘कांग्रेस युक्त बीजेपी हो गई है, इस समय तीन राज्यों में बीजेपी ने पूर्व कांग्रेसियों को मुख्यमंत्री बनाया हुआ है और चौथे राज्य में तैयारी चल रही है। 1 दिन ऐसा आएगा, जब किसी कांग्रेसी को देश का पीएम बनाना बीजेपी को।’ विपिन राठौर नाम के टि्वटर हैंडल से चुटकी लेते हुए लिखा गया कि देश कांग्रेस मुक्त हो रहा, भाजपा कांग्रेस युक्त हो रही है।