महाराष्ट्र के चंद्रपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सत्ता के लिए भाजपा की पीठ में छुरा घोंपा और अपनी विचारधारा से समझौता किया। 2019 के चुनावों के दौरान तय हुआ था कि “दिल्ली में नरेंद्र … महाराष्ट्र में देवेंद्र’ लेकिन मुख्यमंत्री बनने के लिए उद्धव ठाकरे ने हमारे पीठ छूरा घोंप दिया। जेपी नड्डा के बयान सोशल मीडिया पर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

उद्धव ठाकरे पर जेपी नड्डा ने बोला हमला

जेपी नड्डा (JP Nadda, BJP) ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे जी (Uddhav Thackeray) बीजेपी को धोखा देकर, कुर्सी के लालच में आकर उनके साथ मिल गए, जिनके खिलाफ बाला साहब जिन्दगी भर लड़ते रहे, एनसीपी और कांग्रेस। उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए ही तो उन्होंने विचारों का बलिदान दे दिया। वैचारिक पृष्भूमि को भूल गए लेकिन आप जानते हैं असली असली होता है और नकली नकली होता है, नकली रह गया और असली बीजेपी के साथ मिलकर राष्ट्रवादी सरकार बना दिया।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग जेपी नड्डा के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @chandanjnu यूजर ने लिखा कि विधायक खरीद कर बनी सरकार को ‘राष्ट्रवादी तरीके से बनी सरकार’ कह रहे हैं। शर्म को भी शर्म आ जाय पर इन भाजपाइयों को नहीं आयेगी। @SmallTownerr यूजर ने लिखा कि जिन्होंने खरीद कर सरकार बनाई हो, वो दूसरों को पाठ पढ़ा रहे हैं। अंतरात्मा जैसी कोई चीज है भी या नहीं। एक यूजर ने लिखा कि खुद के गृह राज्य में चुनाव जीत नहीं सके, यहां बड़ी बड़ी बात करते हैं। हिंदू-मुस्लिम छोड़कर सिर्फ देश की बात पर एक पंचायत का चुनाव जीतकर बताओ तो माने।

अशोक नाम के यूजर ने लिखा कि BJP ने शिवसेना के साथ धोखा किया है। महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि BJP ने कैसे सरकार बनाई। इस सरकार को ही लोग खोखा सरकार कहते हैं। BJP ने जिनके साथ सरकार बनाई है क्या वे लोग असली हैं? उन लोगों ने क्या शिवसेना के साथ धोखा नहीं दिया? @RanaAlg23 यूजर ने लिखा कि तो हिमाचल प्रदेश कैसे हारे? नीतीश कुमार जी ने आपका साथ क्यों छोड़ दिया? और तोड़फोड़ की राजनीति क्या सही है? मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र की सरकार गिरा कर अपनी बनाई वो सही है क्या?

बता दें कि महाराष्ट्र विकास आघाडी (MVA) ने भष्ट्राचार की तीन दुकानें खोली हैं- उद्धव, कांग्रेस और एनसीपी। इसके साथ उन्होंने JAM का जिक्र किया, उन्होंने बताया कि MVA सरकार के लिए JAM का अर्थ Jointly Acquiring Money (संयुक्त रूप से धन संग्रह) है। हमारे लिए JAM का अर्थ का मतलब, जन धन के लिए ‘J’, आधार के लिए ‘A’ और मोबाइल के लिए ‘M’ है। जेपी नड्डा ने पालघर में साधुओं की हुई हत्या का भी मुद्दा उठाया। नड्डा ने कहा, सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस राज्य को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं।