ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं की बीच बहस जारी है। इस बीच मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ईवीएम लेकर पहुंचे। उन्होंने वहां दिखाया कि ईवीएम में किस तरह से गड़बड़ी होती है। इसके बाद टीवी चैनलों पर एक बार फिर ईवीएम से छेड़छाड़ चर्चा का विषय बन गया। एक टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान बीजेपी की प्रवक्ता शाज़िया इल्मी और वरिष्ठ पत्रकार रिफत जावेद आपस में भिड़ गए। चर्चा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार रिफत जावेद ने कहा कि जिस तरह से ईवीएम पर सभी राजनीतिक दल सवाल उठा रहे हैं उसे देखते हुए चुनाव आयोग को इस मामले की जांच करवानी चाहिए। इस पर बीजेपी की प्रवक्ता शाज़िया इल्मी ने उन्हें आम आदमी पार्टी का प्रवक्ता बताया।
पत्रकार ने कहा कि शाजिया इल्मी द्वारा AAP का प्रवक्ता ठहराने पर जाने पर कहा, “मैं 13 साल लंदन में रहा। यहां मैंने कभी इनको जर्नलिस्ट के तौर पर नहीं देखा। लेकिन पत्रकारिता में रहकर राजनीतिक पार्टी में जाकर सियासी दुकान चमकाना इनकी आदत हो सकती है मेरी आदत नहीं है। 23 साल से पत्रकारिता करता रहा हूं और डंके की चोंट पर रहा हूं। इनकी केंद्र में सरकार है जांच करवा लीजिए सारी चीजें। ये आकर यहां डिसाइड करवाती हैं एक पत्रकार स्टूडियों में क्या टॉपिक डिस्कस करेगा इनके हेकड़ी (arrogance) का ये तो आलम है। ये कल को आप में थी आज बीजेपी में है क्या पता कल को कही और हो इनके सेवा का तरीका है हमारे नहीं।
इसके बाद शाज़िया और रिफत जावेद आपस में भिड़ गए। इस दौरान रिफत ने कहा कि लगता है कि आप नई-नई बीजेपी के प्रवक्ता बनी हैं। जाकर आपने साथियों से पूछिए। जवाब में शाज़िया ने कहा कि आपको आग क्यों लग गई। इस बीच एंकर दोनों को पर्सनल न होने की बात करते रहे, लेकिन दोनों की बहस जारी रही।
बता दें कि एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को करारी हार का सामना करना पड़ा था। हार के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम की छेड़छाड़ को दोषी ठहराया। इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव में हार का समान करने वाली बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी ईवीएम में छेड़छाड़ की बात कही थी।