सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर एक बार फिर NDA में शामिल हो गए हैं। इसको लेकर उनके विरोधी उनकी खिंचाई कर रहे हैं। ओपी राजभर ने जब NDA का साथ छोड़ा था तो सीएम योगी से लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री पर खूब बयान दिए थे। अब उन्हीं बयानों को याद दिलाकर ओपी राजभर से सवाल पूछा गया तो पढ़िए उन्होंने कैसे और क्या जवाब दिया है।
पुराने बयानों पर ओपी राजभर से पूछा गया सवाल
NDA में शामिल होने के बाद एक इंटरव्यू में ओपी राजभर से पूछा गया कि आपको अपना पुराना बयान याद होगा, आपने कहा था कि भाजपा में जो निचली जाति का नेता होता है, वो मोदी और योगी का जूता साफ करता है। तो आप मोदी का जूता साफ करेंगे या योगी का जूता साफ करेंगे?
मुझे शर्म नहीं आती-ओपी राजभर
इस पर ओपी राजभर ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं जूता साफ करने नहीं आया हूं। ये बस एक चुनावी जुमला था।’ इस पर उनसे पूछा कि आपको अपने बड़बोले बयानों पर शर्म या लाज नहीं आती है? इस पर ओपी राजभर ने कहा, नहीं मुझे शर्म नहीं आती है। सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे कोई खरीद नहीं सकता है। मैं बिना शर्त बीजेपी के साथ आया हूं। सीएम योगी के साथ रिश्ते को लेकर राजभर ने कहा कि सब ठीक है।
ओपी राजभर से पूछा गया कि आपने तो सीएम योगी के लिए गाना गाया था कि चल सन्यासी मंदिर में? इस पर उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी मठ के महंत हैं तो मैंने अखिलेश यादव से कहा था कि अगर हम लोग ये काम कर लिए तो उन्हें हम मंदिर में पहुंचा देंगे। ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव जब सत्ता में थे तो वह PDA के बारे में नहीं सोचते थे, अब वह PDA की बात कर रहे हैं। PDA के लोग आज अखिलेश के लिए गा रहे हैं कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?
बता दें कि ओपी राजभर साल 2017 में NDA के साथ आ गये थे लेकिन 2024 विधानसभा चुनाव से पहले ओपी राजभर ने NDA से गठबंधन तोड़कर सपा के साथ चले गये थे। चुनाव के परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में नहीं आये तो ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के खिलाफ खूब बयानबाजी की और अंत में उन्होंने सपा का साथ छोड़कर NDA में शामिल हो गए हैं।