दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका को 14 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। जुबैर पर आरोप है कि उन्होंने 2018 में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए एक ट्वीट किया था। इसी को लेकर पत्रकार आशुतोष में लिखा कि जुबैर पर कितने केस डाले जाएंगे?

दरअसल, मोहम्मद जुबैर के विषय में एक खबर शेयर करते हुए आशुतोष ने लिखा, ‘ अभी और कितने केस जुबैर पर डाले जाएंगे?’ पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद में लिखा कि जब तक भाजपा ज्वाइन नहीं करेगा। इन दोनों द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन देने में पीछे नहीं हैं। कुछ लोगों ने इन दोनों पर तंज कसते हुए कमेंट किया है तो वहीं कुछ लोगों ने समर्थन किया है।

लोगों के जवाब : मनीष नाम के एक यूजर ने लिखा कि आप और आशुतोष पर तो आज तक बीजेपी वालों ने कोई केस नहीं बनाया है। आप जैसे अच्छे मानव को तो बीजेपी में चले ही जाना चाहिए। बाकी, घनचक्कर से तो दूरी ही सही। परिणीता नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ फिर देश हित में और संत हित में कांग्रेस का त्याग कर बीजेपी ज्वाइन कर ले। क्योंकि जब तक कांग्रेस पर रहेंगे, ऐसे ही अनाप-शनाप ट्वीट कांग्रेस पार्टी वाले आपसे यही कराते रहेंगे।’

सुभाष नाम के एक यूज़र ने सवाल किया – आशुतोष जी, क्या बता सकते हैं कि ज़ुबैर कौन है? कहां से उसने पत्रकारिता की? एक आधी अधूरी वीडियो दिखाकर देश भर में दंगे करवा दिए, क्या वो पत्रकार हो सकता है? एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘ जिस व्यक्ति ने आधी अधूरी वीडियो दिखा कर पूरे देश में दंगे करवा दिये, जिस व्यक्ति ने अफवाह फैला कर भारत को पूरी दुनिया में बदनाम कर दिया। उस व्यक्ति का आप समर्थन कर रहे हैं?’

जानकारी के लिए बता दें कि जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करना) और आईटी एक्ट की धारा – 67 के तहत केस दर्ज किया है। जुबैर को दिल्ली पुलिस ने 27 जून को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले ट्वीट के मामले में गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि हाल में ही जुबैर ने अपनी जान का खतरा भी बताया था।