आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद अब पंजाब के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। इसी को लेकर JJP के विधायक राम कुमार गौतम (Ram Kumar Gautam) ने विधानसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से कहा कि सबको साथ लेकर चलो नहीं तो यहां भी केजरीवाल आ जाएगा। जेजेपी नेता के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए।
दरअसल, रामकुमार गौतम ने कहा कि केजरीवाल को कोई छोटा-मोटा मत मानना। हमारे बगल के शहर से पढ़कर निकला और दिल्ली पर कब्जा कर लिया। पंजाब को भी पी गया, अब उसका अगला टारगेट हरियाणा है। उन्होंने मनोहर लाल खट्टर से अपील की कि वह सबको साथ लेकर चलें, नहीं तो हरियाणा में भी केजरीवाल अपनी सरकार बना लेंगे।
यूजर्स ने यूं ली चुटकी – विशाल कुमार नाम के यूजर लिखते हैं, ‘ इसे कहते हैं राजनीति में असली डर बनाना, जहां जहां आम आदमी पार्टी जाती है। वहां के नेता डर जाते हैं। सब कहने लगते हैं कि सही से काम करो वरना केजरीवाल आ जाएगा।’ अनिल मित्तल लिखते हैं कि गजब डर का माहौल है। हिमांशु नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया – 50-50 कोस दूर जब कोई नेता काम नहीं करता तो जनता कहती है काम कर लो वरना केजरीवाल आ जाएगा।
सोनू कुमार कमेंट करते हैं – ये डर अच्छा लगा, लगे रहो केजरीवाल। बीजेपी और कांग्रेस समझ ले कि अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। शिवम नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि गजब का माहौल बनाया है केजरीवाल ने, इस नेता में कुछ तो बात है। अमान खान लिखते हैं कि, ‘ ऐसा लग रहा है जैसे राजकुमार कह रहे हो कि खट्टर साहब सो जाओ वरना गब्बर आ जाएगा।’ मनु नाम की यूजर लिखती हैं – खौफ का माहौल है, सुधर जाओ वरना केजरीवाल अपनी सरकार बना लेंगे।
रियाज अली ने लिखा कि गब्बर सिंह से ज्यादा तो लोग अरविंद केजरीवाल से डरने लगे हैं। सुनील कुमार साहू ने लिखा, ‘ डर के आगे जीत है।केजरीवाल ने दिल्ली वालों के दिल के साथ अब पंजाब वालों के दिल पर भी कब्जा कर लिया है। ‘ सलीम राव ने कमेंट किया – ये डर बना रहना चाहिए। नारायण राम के एक्यूजर लिखते हैं कि नेताओं में इतनी बेचैनी।
