झारखंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा के पूर्व विधायक और भीड़ दिखाई दे रही है। एक शख्स है जिसे लोगों ने पीटा, माफी मंगवाई और थूक चटाने का भी आरोप लगा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि जब वीडियो के संबंध में भाजपा नेता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक अलग ही कहानी सुनाई।
लड़के पर है महिलाओं और लकड़ियों का वीडियो बनाने का आरोप
वायरल वीडियो के संबंध में जब भाजपा नेता देवेंद्र कुंवर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वीडियो सही है, मैं भी हूं और भीड़ भी सही है। बीजेपी नेता ने कहा कि महिलायें, बच्चियां, लड़कियां जब मैदान जाती थीं या नहाती थीं तो ये लड़का उनका वीडियो बनाया करता था। कुछ ग्रामीण बच्चे उसे पकड़कर मेरे पास लाए और पंचायत करने की मांग की।
विधायक ने कहा- मेरे रहते यह नहीं हो सकता
पूर्व विधायक ने कहा कि हम भी बैठे हुए थे। उसने अपनी गलती भी मान ली थी, उसके पिता ने भी गलती मान ली थी। इसके बाद ग्रामीण ने दबाव बनाया कि आरोपी लड़के का बाल निकलवाकर उसे बाजार में घुमाया जाए और फिर उससे थूक चटवाया जाए तो मैंने ऐसा होने रोका। मैंने कहा कि मेरे रहते यह नहीं हो सकता।
भाजपा नेता कहा कि ग्रामीण थूक चटवाने का दबाव बना रहे थे जबकि मैंने उसे पैर से मारकर सिर टिकाकर माफ़ी मांगने के लिए कहा था। इसके बाद मैं उसे लेकर अपने घर चला गया, चार घंटे तक वो मेरे घर पर ही था। उन्होंने का कि अब कुछ लोग छोटे से वीडियो को वायरल कर रहे हैं। थूक चटवाने की बात सरासर गलत है।
हालांकि सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘झारखंड में तो गठबंधन की सरकार है, वहां इस तरह की घटनायें क्यों हो रही हैं?’ एक अन्य ने लिखा, ‘समाज में लोग कितने घृणित हो गये हैं? भीड़ भी चिल्लाकर कह रही है कि थूक चटाओ।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस तरह की घटनाओं से समाज में नफरत फ़ैल रही है, कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’