Kota viral Video: राजस्थान के कोटा शहर से इंसानियत और सूझबूझ की एक मिसाल सामने आई है। रामपुरा बाजार स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ज्वैलरी स्टोन दिखा रहे एक व्यापारी को अचानक हार्ट अटैक आ गया। यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हालत बिगड़ती देख क्विक रिस्पॉन्स दिया
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि व्यापारी सामान्य रूप से शोरूम मालिक को ज्वैलरी स्टोन दिखा रहा होता है। बातचीत के दौरान ही वह अचानक असहज महसूस करता है और कुछ ही सेकेंड में काउंटर पर गिर पड़ता है। पहले तो वहां मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाते, लेकिन व्यापारी की हालत बिगड़ती देख सभी घबरा जाते हैं।
इसी बीच शोरूम मालिक ने बिना वक्त गंवाए सूझबूझ दिखाई। उन्होंने तुरंत व्यापारी की नब्ज और हालत को समझते हुए CPR देना शुरू किया। कुछ ही पलों में उनकी यह त्वरित प्रतिक्रिया रंग लाई और व्यापारी की सांसें धीरे-धीरे सामान्य होने लगीं। इसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि समय पर CPR मिलने से उसकी जान बच गई।
डॉक्टरों के अनुसार, हार्ट अटैक के मामलों में शुरुआती कुछ मिनट बेहद अहम होते हैं। यदि सही समय पर CPR दिया जाए, तो मरीज की जान बचने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इस घटना में शोरूम मालिक की जागरूकता और साहस ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग शोरूम मालिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगर हर व्यक्ति को CPR की ट्रेनिंग हो, तो कई जिंदगियां बच सकती हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “यह वीडियो हर किसी को CPR सीखने की प्रेरणा देता है।”
यह घटना न सिर्फ इंसानियत की मिसाल है, बल्कि यह भी सिखाती है कि आपात स्थिति में घबराने के बजाय सही कदम उठाना कितना जरूरी होता है। कोटा की यह घटना आज पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण सीख बन गई है कि जागरूकता और समय पर मदद किसी की भी जिंदगी बचा सकती है।
