हाल ही में जदयू विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अस्पताल में पिस्तौल लहराते हुए दिखाई दिए थे। बताया गया था कि वह अपनी पोती से मिलने अस्पताल गए तो सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद हाथ में पिस्तौल लिए हुए थे। अब जब मीडियाकर्मियों ने उसने सवाल पूछा तो भड़क गए और पत्रकारों को अपशब्द कहने लगे।

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल से जब पिस्तौल लहराने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘बेल्ट छूट गया था और रिवॉल्वर ले लिया। रिवॉल्वर पैजामा में रख लिए।” विधायक के इतना कहते ही पत्रकारों ने सवाल किया कि तो आप हाथ में लेकर लहराइगा? जिसके जवाब में विधायक भाषा की मर्यादा भूल गए।

पत्रकारों को JDU विधायक ने दी गाली

गोपाल मंडल ने आक्रोशित होकर कहा, ”लहराएंगे पिस्टल… तू लोग (पत्रकार) हमारा बाप हो। इसके साथ ही वह पत्रकारों को धक्का देते हुए गालियां देने लगे। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या जेडीयू की यही संस्कृति है क्या? आप गाली देंगे? गुंडागर्दी करेंगे? हालांकि वह इसके बाद वहां से चले गए लेकिन उनके इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

JDU MLA Gopal Mandal
जदयू विधायक गोपाल मंडल (फोटो सोर्स- फेसबुक)

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

विवेक मौर्या ने लिखा, ‘गोपाल मंडल बिहार में जेडीयू विधायक हैं, नीतीश कुमार के ख़ास हैं, वही नीतीश जो जितनी भागीदारी उतनी हिस्सेदारी के पैरोकार हैं। पत्रकारों को गंदी-गंदी गाली देते, उन्हें धमकाते गोपाल मंडल के इस कुकर्म में नीतीश जी की कितनी हिस्सेदारी है, कैसे पता चलेगा?’ धीरेंद्र कुमार ने लिखा, ‘आम आदमी के लिए कानून, ये कुछ भी करें कुछ भी बोलें इनके लिए कोई कानून नहीं। सबसे पहले सुरक्षाकर्मियों को ही अपना कर्तव्य निभाते हुए दंडित करना चाहिए।’

संतोष ने लिखा, ‘ऐसे लोग समाज में दहशत का माहौल कायम करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जिससे जनता में भय का माहौल ख़त्म हो।’ अमृत प्रकाश ने लिखा, ‘अस्पताल में पिस्तौल लेकर जाने के सवाल पर भड़के विधायक जी, ये किसके सह पर इतना बहक रहे हैं?’ नरेंद्र मौर्य ने लिखा, ‘भाई सत्ता में हैं, इतना रौब तो बनता है। यही मीडिया जब इन्हें नहीं दिखाएगी तो बोलेंगे मीडिया बिक गयी है।’

बता दें कि 3 अक्टूबर को जदयू विधायक गोपाल मंडल जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) पहुंचे थे, जिस वक्त विधायक अस्पताल में मौजूद थे उनके हाथ में पिस्तौल थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।