पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वोटरों को साधने के लिए खुद अमित शाह मैदान में उतर चुके हैं। कई बड़े नेता, मंत्री पश्चिमी यूपी में डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं। गृह मंत्री, बीजेपी से नाराज समुदायों/वोटरों को मनाने के लिए प्रतिनिधियों से मुलाकात भी कर चुके हैं। पिछले दिनों बीजेपी की तरफ से कहा गया था कि जयंत चौधरी गलत घर चले गए हैं, अगर वे वापस आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। इस पर जयंत चौधरी ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए बीजेपी से मिले ऑफर पर भी जवाब दिया है।
‘कंबल ओढ़ के गोरखपुर चले जाओ’: मंगलवार, 01 फरवरी को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। जयंत ने सीएम योगी के ‘गर्मी और शिमला’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम योगी बाबा को कंबल देकर गोरखपुर मठ में भेजने का काम करें। हम तो पहले से ही गर्म मिजाज के हैं, क्या इलाज करोगे योगी जी? हम आपका बुरा नहीं चाहते, कंबल ओढ़ लो और गोरखपुर चले जाओ।’
“मुझे हेमा मालिनी नहीं बनना”: जयंत चौधरी ने बीजेपी की तरफ से मिले ऑफर पर भी पलटवार किया है। जयंत ने कहा कि आज उनकी जुबान से मेरे लिए इतनी मीठी-मीठी बातें हो रही हैं। हमारे योगेश्वर भाई को कह रहे थे कि आ जाओ हेमा मालिनी बनाएंगे और मेरे लिए भी ना जाने कैसी-कैसी बातें कर रहे हैं। वो सब प्यार नहीं है, लगाव नहीं है! मुझे खुश करके आपको क्या मिल जायेगा? मुझे तो हेमा मालिनी नहीं बनना।
ऑफर मिलने पर बीजेपी पर हमला: चौधरी चरण सिंह की विरासत संभाल रहे जयंत चौधरी ने कहा कि आप बताओ कि जनता के लिए क्या करोगे? उन 700 किसान परिवारों का क्या होगा? टेनी जी अभी भी मंत्री क्यों बनके बैठे हैं? सुबह उठते ही नफ़रत खोलने का काम कर रहे हैं!
बता दें कि पश्चिमी यूपी में किसानों की नाराजगी के बाद बीजेपी को विरोध का सामना करना पड़ा है। इसके बाद अमित शाह ने नाराज समुदाय के लोगों से मुलाक़ात की और नाराजगी दूर करने की कोशिश की। वहीं दूसरी तरफ सपा और रालोद के गठबंधन से पश्चिमी यूपी का चुनाव दिलचस्प हो गया है।