BCCI सचिव जय शाह (Jai Shah) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, जय शाह गुजरात (Jai Shah, Gujarat) के गांधीनगर के कलोल में नए क्रिकेट मैदान का उद्घाटन किया और इसके बाद वह ग्राउंड में ही क्रिकेट खेलने लगे।
क्रिकेट खेलते जय शाह का वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक, कलोल में एक क्रिकेट मैदान का उद्घाटन करने के लिए जय शाह (Jai Shah, Viral Video) पहुंचे थे। इस दौरान वह मैदान पर क्रिकेट भी खेलने लगे। जिसका वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल वीडियो पर लोगों ने कई तरह के मीम भी बनाये हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@ranvijaylive यूजर ने लिखा कि देश को अगर लगातार 5 वर्ल्डकप चाहिए तो ऐसे ही खेलना होगा, क्या क्लास है। कलाइयों का गजब इस्तेमाल। काश टीम इंडिया को ये कोचिंग दे पाते। @BauraiMukesh यूजर ने लिखा कि इस कमाल की ड्राइव पर पीछे से ताली बजाने वालों की मजबूरी समझी जा सकती है। @Wake_Up_Mitron यूजर ने लिखा कि वो तो मोदी जी परिवारवाद के खिलाफ हैं, वरना इन्हें भारतीय टीम का कप्तान बना दिया जाता और तीन चार वर्ल्ड कप भारत के पास आ जाते।
@rastrpartham यूजर ने लिखा कि अब तो विराट कोहली की छुट्टी समझो, क्या मारा है। @aapsp02 यूजर ने लिखा कि भारत की विश्व कप की तैयारी बहुत जोरों पर चल रही है। @68pradeepgupta यूजर ने लिखा कि इनको तो भारतीय क्रिकेट टीम का आजीवन कप्तान बना देना चाहिए। @DiwakerSingh_ यूजर ने लिखा कि काश जय शाह को फुटबॉल के खेल में दिलचस्पी होती तो पिछला फीफा वर्ल्डकप भारत का ही होता।
बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को प्रभावशाली वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति का प्रमुख बनाया गया था। तब भी परिवारवाद का जिक्र कर लोगों ने भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह शाह पर निशाना साधा था।